झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराजनीतिराज्य

आदिवासी एकता रैली का जनजाति सुरक्षा मंच झारखंड ने किया विरोध

मंच के मीडिया प्रभारी सोमा उरांव कहा कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर आदिवासियों और जनजातियों का नहीं कर सकती भला


रांची : जनजाति सुरक्षा मंच झारखंड के सदस्यों ने कांग्रेस नेता बंधु तिर्की द्वारा 4 फरवरी को मोरहाबादी मैदान में आदिवासी एकता रैली की जानकारी देने के लिए प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता में जनजाति सुरक्षा मंच के मीडिया प्रभारी सोमा उरांव कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर आदिवासियों और जनजातियों का भला नहीं कर सकती है। 1967-70 के दशक में बाबा कार्तिक उरांव के द्वारा 348 सांसदों का हस्ताक्षरयुक्त एक प्रस्ताव सदन में पेश किया गया था, उस समय कांग्रेस की ही सरकार थी। अगर उस समय कांग्रेस पार्टी चाहती तो वह बिल पास हो जाता और मूल जनजातियों का हक एवं अधिकार स्वतः मिल जाता लेकिन ऐसा न कर मूल जनजातियों के आरक्षण का लाभ धर्मांतरित ईसाई ले रहे हैं। बताया कि बंधु तिर्की के द्वारा आहूत यह रैली ईसाई और कांग्रेस पार्टी की है। कहा गया कि इस रैली में शामिल न हों क्योंकि आजतक मूल जनजातियों के आरक्षण का लाभ धर्मांतरित ईसाई मुस्लिम ले रहे हैं।

प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री से पूछे ये सवाल :
– वर्तमान समय में जो जाति प्रमाण पत्र जारी हो रहा है उस जाति प्रमाण पत्र में पिता के नाम के साथ पति का नाम होना अनिवार्य हो, इस बाबत कैबिनेट से एक पत्र निकलवाएं
– यदि सरना धर्म कोड पारित हो जाता है तो वर्तमान समय में जो जनजातियों को अनुच्छेद 342 के तहत प्राप्त होने वाले आरक्षण अधिकार बरकरार रहेगा या नहीं, इस बाबत भी एक पत्र निकलवाएं
– बीपी मंडल आयोग 1990 के अनुसार ईसाई को अन्य पिछड़ा वर्ग 2 में रखा गया है और आज तक ईसाई अनुसूचित जनजाति का आरक्षण का लाभ ले रहे हैं, इस बात को सभी जनता तक पहुंचाने के लिए भी कैबिनेट से एक पत्र निकलवाएं।

ये रहे उपस्थित :
प्रेसवार्ता में जनजाति सुरक्षा मंच के मीडिया प्रभारी सोमा उरांव, मेघा उरांव, हिंदुवा उरांव, सन्नी उरांव, प्रदीप टोप्पो, सुशील मरांडी, अंजली लकड़ा, पहलवान मुंडा, लखन उरांव, विश्वकर्मा पाहन, जयमंत्री उरांव, जगरनाथ भगत, मनोज भगत, अजय सिंह भोक्ता, फागु मुंडा, संतोष बड़ाईक, उमेश बड़ाईक, बिशु उरांव, लाला उरांव व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button