झारखंडताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंराज्य

आधुनिक इंडस्ट्रीज सपोर्टेड लैब का शुभारंभ, छात्र बनेंगे दक्ष

यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआइटी मेसरा का हुंडई मोटर्स के सहयोग से प्रोफेशनल डेवलपमेंट सेंटर का हुआ उद्घाटन


रांची : यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआइटी मेसरा (University Polytechnic BIT Mesra) में आधुनिक इंडस्ट्रीज सपोर्टेड लैब (industries supported lab) का शुभारंभ किया गया है। इस लैब के शुरू होने से यहां पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को आधुनिक तरीके से हो रहे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की जानकारी देकर न सिर्फ दक्ष बनाया जाएगा बल्कि रोजगार के अवसर पर प्राप्त होंगे। देश की दूसरी बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हुंडई मोटर्स ने कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत युनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआइटी मेसरा में प्रोफेशनल डेवलपमेंट सेंटर की आधारशिला रखी। इसका उद्घाटन संस्थान के कुलपति प्रो. इंद्रनील मन्ना ने किया। संस्थान के निदेशक डा. विनय शर्मा ने कहा यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक राज्य का पहला डिप्लोमा स्तर का संस्थान है, जिसका हुंडई मोटर जैसी प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थान के साथ एमओयू हो गया है। इसका लाभ संस्थान के छात्र छात्राओं को मिलेगा, वे हुंडई के प्लेटफार्म पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सके। यह अपने तरह का आधुनिक इंडस्ट्रीज सपोर्टेड लैब होगा। बीआइटी मेसरा के कुलपति ने बताया कि इंडस्ट्रीज एकेडमिया के कोलैबोरेशन का लाभ इंडस्ट्रीज और शैक्षणिक संस्थान दोनों को मिलता है।

ये मिलेंगी सुविधाएं :
– इसके तहत हुंडई मोटर्स संस्थान के फैकल्टी तथा स्टाफ को हुंडई मोटर्स में प्रशिक्षित करेगी
– हुंडई मोटर्स संस्थान के प्रयोगशाला को भी आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराएगी
– संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा आटोमोबाइल इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं को हुंडई मोटर सर्टिफिकेट कोर्स भी कराएगी, जो पूरी तरह निश्शुल्क होगा
– इससे छात्र-छात्राओं को नियमित अध्ययन के साथ साथ यह सुविधा भी मिलेगी
– इस कार्यक्रम के अंतर्गत हुंडई मोटर्स संस्थान के छात्र छात्राओं को इंटर्नशिप तथा अपने संस्थान में प्लेसमेंट का भी अवसर प्रदान करेगी।

ये रहे मौजूद :
हुंडई मोटर के सर्विस ट्रेनिंग के एचओडी अनुराग कुमार, एचओएस पुनीत भसीन, अविक कुमार तपादार, मैनेजर, सर्विस ट्रेनिंग, कोलकाता, आरपीएसएम अनुराग सिंह ठाकुर की पहल पर इस प्रोफेशनल डेवलपमेंट सेंटर का शुभारंभ हो पाया है। मंच संचालन डा. सुमना ने किया जबकि इस अवसर पर प्रो. राकेश, प्रो. रेखा कुमारी, प्रो. रामकेश सहित संस्थान के सभी शिक्षक, छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button