District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 33 जिला से शतरंज खिलाडी पहुंचे किशनगंज

वार्षिक खेल कार्यक्रम, 2023-24 अंतर्गत राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का का उद्घाटन डीएम तुषार सिंगला के द्वारा किया गया, डीएम ने सभी प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन

किशनगंज, 24 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, वार्षिक खेल कार्यक्रम, 2023-24 अंतर्गत राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज (बालक) प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 नवंबर को खेल भवन में किया जा रहा है। खेल भवन में प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम तुषार सिंगला के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता, विधायक किशनगंज इसरारूल हुसैन एवम अन्य पदाधिकारी तथा गणमान्य अतिथि, प्रतिभागी उपस्थित रहे। डीएम के द्वारा बताया गया कि इसका आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 24-26 नवंबर तक खेल भवन सह व्यायामशाला में हो रहा है। यह प्रतियोगिता बालक वर्ग के अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग में होगी। सभी आयु वर्ग में 33 जिला से लगभग 250 प्रतिभागी भाग लें रहे हैं। जिला में आगंतुक प्रतिभागियों के आवासन और भोजन की व्यवस्था खेल भवन पर ही है। कार्यक्रम के भव्य आयोजन पर डीएम ने सराहना करते हुए प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलने हेतु उत्साहित किया।

उन्होंने प्रतिभागियों से उनके चेस टेबल पर जाकर वार्ता भी की। मौके पर विधायक किशनगंज ने भी अपनी शुभकामनाएं दी और राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन उत्कृष्ट ढंग से किए जाने पर सराहना की। डीएम तुषार सिंगला, विधायक, डीडीसी एवम अन्य पदाधिकारी ने खिलाड़ियों के आवासन और भोजन की व्यवस्था को देखा।जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार तथा जिला शतरंज संघ के प्रतिनिधि के खेल आयोजन में सक्रिय भूमिका की प्रशंसा किया। उन्होंने चयनकर्त्ता/तकनीकी टीम के बारे में भी जानकारी लिया। उन्हे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा भेजा गया है। गौर करे कि डीएम तथा अन्य अतिथियों के आगमन पर उनका स्वागत पौधा देकर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने किया।तत्पश्चात बिहार गीत का वादन व स्वागत गीत गायन बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियों द्वारा गया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत के बाद डीएम ने चेस बोर्ड पर एक चाल देकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!