ताजा खबर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में छः स्थलों पर चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया तथा मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट सहित निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में बताया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण केन्द्रों- कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग- का भ्रमण किया गया। सभी कक्षों में घूम कर प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग, मॉकपोल आदि के बारे में दी जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया। सभी पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

*निर्वाचन संबंधी बारीकियों* के बारे में समझाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि *निर्वाचन लोकतांत्रिक ढांचा एवं भारतीय गणतंत्र का आधार* है। *हम निर्वाचन कार्य को उत्सवी माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं*। सभी मतदान दल पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन निष्पक्षता, पारदर्शिता तथा व्यवहार-कुशलता से करना होगा। इसके लिए आप सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी पदाधिकारी प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारियों का उपयोग करते हुए अपने-अपने दायित्वों का आयोग के निदेशों के अनुसार निर्वहन करेंगे।

*निर्वाचन का गुर सिखाते हुए ज़िलाधिकारी ने कहा कि सभी को अपने कार्यों में पारदर्शिता बनाये रखनी है। उन्हें सिर्फ पारदर्शी रहना ही नहीं बल्कि पारदर्शी दिखना* भी है। निर्वाचन प्रबंधन में आप सभी निर्णायक भूमिका निभाते हैं। ज़िलाधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी पदाधिकारियों को आपस में सुदृढ़ समन्वय स्थापित कर निर्वाचन संबंधी दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने की सीख दी तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशांें का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्रतिनियुक्ति की तारीख से निर्वाचन परिणाम के घोषित किए जाने की तारीख तक भारत निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्त समझे जाते हैं और तदनुसार उस अवधि के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के *नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन* के अधीन कार्यरत हैं।

आज के प्रशिक्षण सत्र में जिलाधिकारी ने निर्वाचन की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ईवीएम संचालन, मतदान प्रक्रिया तथा चुनाव से संबंधित अन्य सभी विषय पर विस्तृत दिशा-निदेश दिया। ईवीएम हैण्ड्स-ऑन ट्रेनिंग, मॉक पोल, विभिन्न प्रपत्रों की प्रविष्टि, मतदान पदाधिकारियों के कार्यों एवं दायित्वों सहित निर्वाचन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण माहौल में चुनाव कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए *सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध* रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!