बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025: किशनगंज में कार्मिकों का प्रशिक्षण 12 अक्टूबर से प्रारंभ
किशनगंज,09अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल, सुचारु एवं निष्पक्ष संचालन के लिए जिले में प्रतिनियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक पांच (05) निर्धारित प्रशिक्षण केंद्रों पर संपन्न होगा। प्रत्येक दिन औसतन 2800 कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
प्रशिक्षण स्थल और व्यवस्था
प्रशिक्षण के लिए निम्नलिखित केंद्र चिन्हित किए गए हैं:
- मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज – 11 कमरे
- इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, किशनगंज – 15 कमरे
- +2 बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज – 14 कमरे
- नेशनल उच्च विद्यालय, किशनगंज – 09 कमरे
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुराना खगड़ा, किशनगंज – 10 कमरे
प्रत्येक स्थल पर EVM/VVPAT की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। प्रतिभागी अपने यूनिक सीरियल नंबर के अनुसार आवंटित कमरों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया, पीठासीन पदाधिकारी और प्रथम मतदान पदाधिकारी के कार्यों से संबंधित जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को भारत निर्वाचन आयोग के अद्यतन निर्देशों से भी अवगत कराया जाएगा।
सुविधाएं और सुरक्षा
प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग, किशनगंज सभी केंद्रों पर सतत उपस्थिति बनाए रखेंगे। प्रशिक्षण स्थलों पर प्रकाश, जेनरेटर, कुर्सी-टेबल, माइक्रोफोन, प्रोजेक्टर, बैनर, फ्लैक्स, CCTV, पेपर श्रेडिंग मशीन, पेन, रबर बैंड, गोंद, प्लास्टिक ट्रे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
हेल्प डेस्क भी कार्यरत रहेगा, जिससे कार्मिकों की जिज्ञासा का समाधान किया जाएगा। साथ ही “हैंड्स ऑन ट्रेनिंग” के अंतर्गत प्रतिभागी सीधे EVM/VVPAT का अभ्यास कर सकेंगे।
प्रशिक्षण स्थलों की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्थल पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रवेश द्वार पर कार्मिकों की जांच होगी ताकि किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ अंदर न लाया जा सके।
सुविधाएं और रिकॉर्ड
प्रशिक्षण अवधि में सभी स्थलों पर स्वच्छ पेयजल, चाय, अल्पाहार, दोपहर का भोजन, चिकित्सकीय सहायता, दवाइयाँ, डिस्पोज़ल गिलास, टैंकर और सफाई कर्मियों की व्यवस्था की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि सम्पूर्ण प्रक्रिया का रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जा सके।
प्रतिभागी कार्मिकों से अपेक्षा की गई है कि वे समय पर उपस्थित हों, प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन बनाए रखें और मोबाइल साइलेंट मोड में रखें। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रशिक्षण स्थल की साफ-सफाई सुनिश्चित करना भी उनका दायित्व होगा।