बिहार विधानसभा चुनाव-2025: मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संपन्न

किशनगंज,20सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में मतदान कार्य में संलग्न कर्मियों को प्रशिक्षित करने हेतु प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम ने की। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) एवं वीवीपैट (वोटर वेरीफायड पेपर ऑडिट ट्रेल) के संचालन, तकनीकी पहलुओं एवं सावधानियों से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, ठाकुरगंज एवं पोठिया प्रखंडों से चयनित मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि ये प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर आगे मतदान कार्मिकों को कुशलता से प्रशिक्षण प्रदान कर सकें, जिससे मतदान प्रक्रिया पूरी तरह निर्बाध, सुरक्षित एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो।
कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं तकनीकी विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे।