तरारी प्रखण्ड के चकिया पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचरा अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट का किया गया उद्घाटन।..

गुड्डू कुमार सिंह ।तरारी प्रखण्ड के चकिया पंचायत मे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अपशिष्ट प्रसंस्करण का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन तरारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ,चकिया मुखिया मन्ना कुमार ,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष लालबाबू सिंह ,समाजसेवी मनोज यादव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व फीता काट कर उद्धाटन किया गया ।कार्यक्रम उद्वाघाटन के बाद सभी अतिथियों को अगं बस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया। वही नारियल फोड़कर अपशिष्ट ढोने वाली इ-रिक्शा व ठेला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चकिया पंचायत को स्वच्छ रखना है। प्रत्येक वार्ड में एक ठेला दिया गया,जिसमें 6 डब्बा,तीन सूखा और तीन गीला के लिए।वहीं एक इ-रिक्सा जो कि सभी कचरे को समुचित जगह पर लाकर रखेगा।इस कार्य के लिए 14 वार्डो में 28 स्वच्छाता कर्मी समेत 30 लोगों की बहाली की गयी है। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ने पंचायत के ग्रामीणों से अपील की गाँवो को स्वच्छ रखने के उदेश्य से ही सरकार ने पंचायत स्तर पर कचरा अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य शुरू किया है जो स्थानीय लोगों के सहयोग ही सफल हो सकता ह्रै।वही मुखिया मुन्ना कुमार ने कहा कि हम चाहते है कि मेरा पंचायत स्वच्छ रहे। स्वच्छ गांव समृद्ध बिहार, आओ सब मिलकर बनाएं स्वच्छ बिहार। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन राजद प्रखण्ड अध्यक्ष लालबाबू सिह ने किया वही अध्यक्षता चकिया पंचायत युवा समाजसेवी मनोज यादव ने किया।
मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु , उप मुखिया राजेस्वरी देवी , ,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष लालबाबू सिंह , णंचायत संचीव गणेश सिंह ,लेखापाल राकेश मिश्रा ,अक्षय कुमार ,तकनीकी सहायक इन्तयाज आलम कार्यपालक सहायक रवि सिंह ,पंचायत रोजगार सेवक अर्जुन सिंह ,मनोज यादव ,कुमार बादल बिनोद कुमार, सहित पंचायत के सभी कर्मीयो समेत हजारो ग्रामीण मौजूद थे ।