घटना/दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ट्रेक्टर ट्राली पलटने से दो युवक की दर्दनाक मौत, दर्जनभर लोग घायल, परिजनों में मचा कोहराम ।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पिछला पंचायत अंतर्गत खानकाटोला, मोहम्मदपुर गांव में मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इससे दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार लगभग एक दर्जन मजदूर घायल हो गए। घटना में घायल कुछ मजदूरों को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जबकि, कुछ मजदूरों का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है। सभी मजदूर मकई के खेत में काम करने के लिए ट्रैक्टर से जा रहे थे। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक करीब बीस की संख्या में मजदूरों को ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठाकर तेजगति से मजदूरी के लिए पिछला पंचायत ले जा रहा था। इसी दौरान एक जगह टर्निंग प्वाइंट में ट्रैक्टर को मोड़ने के क्रम में संतुलन खोने से ट्रैक्टर सहित ट्रॉली पलट गई। जहां ट्रैक्टर की ट्रॉली में दबकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के अफरातफरी का माहौल हो गया और स्थानीय लोगों की मदद से मजदूरों को ट्रैक्टर ट्रॉली से निकाला गया। इस दौरान मामूली रूप से घायलों को स्थानीय स्तर पर इलाज कर घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर हॉस्पिटल में एसडीपीओ गौतम कुमार, सीओ समीर कुमार और सदर थानाध्यक्ष सदर हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना। वहीं एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि घटना में मृतक मजदूरों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिया जाएगा। गौर करे कि पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button