किशनगंजताजा खबरबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले में 1 नवम्बर से खुलेगा यातायात थाना

एसपी ने किया यातायात थाने के भवन का निरीक्षण

किशनगंज, 30 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिले में यातायात थाना खोला जा रहा है। यातायात थाना 1 नवम्बर से खुलेगा। जिसका विधिवत उदघाटन जिला पुलिस कप्तान डा० इनाम उल हक मेगनु करेंगे। यातायात थाना सदर थाना परिसर में ही खुल रहा है। सोमवार को एसपी डा० इनाम उल हक मेगनु ने यातायात थाना के भवन का मुआयना किया। यातायात थाना साइबर थाने के ठीक सामने वाले भवन में खुलेगा। एसपी ने यातायात थाना के भवन के मुआयना के दौरान यह देखा कि किस कमरे में क्या क्या व्यवस्था करनी है। थाना के सामने दुर्घटनाग्रस्त वाहन रखने की जगह का भी अवलोकन किया गया। इसमें यातायात थानाध्यक्ष के लिए अलग से चेम्बर भी होगा। अलग से हाजत भी होगा।इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी यातायात थाने के थानाध्यक्ष होंगे। संभावना जतायी जा रही है की हाल ही में 2009 बैच के दारोगा से नव प्रोन्नत हुए इंस्पेक्टर ही यातायात थाने के नए थानाध्यक्ष हो सकते हैं। एसपी डा० इनाम उल हक मेगनु ने बताया कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात थाना खोला जा रहा है। यातायात व्यवस्था को और भी बेहतर बनाये जाने के लिए यातायात थाना का खोला जाना एक अच्छी पहल होगी। इसमें यातायात से सम्बंधित सभी मामले दर्ज होंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का भी प्रावधान है। निरीक्षण के दौरान मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान, ट्रैफिक प्रभारी सरोज कुमार, इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर तरुण कुमार तरुणेश, अवर निरीक्षक शहनवाज खान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!