ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु टेस्टिंग कार्य में तेजी लाने तथा सेंटर की सुचारू व्यवस्था हेतु भ्रमण किया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद इस दौरान जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट, पाटलिपुत्र अशोक एवं न्यू गार्डिनर अस्पताल में संचालित कोरोना जांच कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी जवाबदेही से टेस्टिंग कार्य करने एवं प्रगति लाने का निर्देश दिया ।

इस दौरान अवगत कराया गया कि 22 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच एवं टीकाकरण का कार्य जारी है। इसके अतिरिक्त राजबंशी नगर अस्पताल गर्दनीबाग अस्पताल न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल पाटलिपुत्र अशोक सहित आईजीआईएमएस पीएमसीएच एनएमसीएच में टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन की सुविधा की गई है।

कोई भी व्यक्ति 10:00 बजे पूर्वाहन से 3:00 अपराहन तक सेंटर पर जाकर कोरोना जांच करा सकते हैं।

साथ ही होली पर्व के अवसर पर राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन दानापुर राजेंद्र नगर एवं पटना जंक्शन में जांच की व्यवस्था की गई है। होली के अवसर पर गांव में आने वाले लोगों का सर्वे कर डाटाबेस बनाने की कार्रवाई जारी है।इसके अतिरिक्त मीठापुर एवं बांकीपुर बस स्टैंड में भी कोरोना जांच की व्यवस्था है।

*आज के कोरोना जांच की स्थिति*

कुल टेस्ट 4707
कुल आरटीपीसीआर 3122
कुल रैपिड एंटीजन 1578
कुल ट्रूनैट 7

*आज के वैक्सीनेशन की स्थिति अपराह्न 4 बजे तक* सेशन साइट पर संचालित टीकाकरण कार्य की स्थिति इस प्रकार है-

पहला डोज कुल 3294
दूसरा डोज 666
तीसरा डोज 3960

*अब तक के टीकाकरण की स्थिति*
पहला डोज 64612
दूसरा डोज 30118
तीसरा डोज 94730

न्यू गार्डिनर अस्पताल एवं पाटलिपुत्र अशोक में संचालित टेस्टिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने सेंटर पर जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन पटना को सेशन साइट का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!