भोजपुर का टॉप-10 अपराधी जो लूट तथा अन्य गंभीर कांड में संलिप्त था, उड़ीसा से गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह /आरा-वादी संदीप कुमार पाण्डेय, पे० – स्व० पारस नाथ पाण्डेय, थाना- मोतिरामपुर, थाना-बिहियां, जिला – भोजपुर जो अमराई इण्डेन बिहियां गैस एजेंसी के पीकअप वाहन का ड्राईवर हैं। दिनांक-12.07.2023 को समय करीब 14:30 बजे कटाई बोझ गाँव से गैस सिलेण्डर की डिलेवरी करके वादी एवं इनके सहयोगी अशोक कुमार, पेo – परमेश्वर यादव, सा० – अमराई, थाना-बिहियां, जिला- भोजपुर के साथ लौट रहे थे, उसी क्रम में कटाई बोझ मोड़ से आगे गंगाधर डिहरी की तरफ मुड़े तो वादी को 02-03 लड़के जो मोटरसाईकिल पर सवार थे, के द्वारा वादी का पीकअप वाहन रोककर पिस्टल का भय दिखाकर वादी एवं वादी के सहयोगी का मोबाईल एवं गैस कलेक्शन का कुल 74, 400 /- रूपया लूट कर भाग गया। इस संबंध में वादी के फर्दबयान के आधार पर तियर थाना कांड सं0-52 / 23, दिनांक – 12.07.2023, धारा-392 भा0द0वि० दर्ज किया गया तथा उक्त कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष तियर थाना, डी०आई०यू० की टीम एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा आसूचना एवं तकनीकी सूचना के आधार पर उक्त कांड में संलिप्त अभियुक्त विनोद यादव, पे०–रामजी सिंह उर्फ रामजी यादव, सा० – अंधारी बाग, थाना – तियर, जिला – भोजपुर को उड़ीसा राज्य से गिरफ्तार किया गया हैं ।गिरफ्तार अपराधकर्मी विनोद यादव, पे० – रामजी सिंह उर्फ रामजी यादव, सा० – अंधारी बाग, थाना- तियर, जिला- भोजपुर का अपराधिक इतिहास इस प्रकार हैं:-
• बगेनगोला थाना कांड सं0-39 / 17, दिनांक- 09.06.2017, धारा-392 भा0द0वि०
• जगदीशपुर थाना कांड सं0-353 / 23, दिनांक- 17.08.2023, धारा-364 भा0द0वि०
• तियर थाना कांड सं0-101 / 14, दिनांक- 28.06.2014, धारा 147/148/149/341 / 302 / 120बी भा०द०वि०
• नावानगर थाना कांड सं0-142 / 2019, दिनांक – 24.06.2019, धारा-379 भा0द0वि०
डुमरांव थाना कांड सं0-190 / 19, दिनांक 06.06.2019, धारा-395 / 387 भा0द0वि०