ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कल दिनांक -21 दिसम्बर , 2021 को नेपाल-भारत भ्रातृ मंच की विचार गोष्ठी का उद्घाटन बिहार विधान परिषद् स्थित उप- सभागार में बिहार विधान परिषद् के माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने किया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-मा0 सभापति महोदय ने कहा कि बहुत देर तक भारत-नेपाल संबंध पर जो चर्चा हुई है, एक सार्थक चर्चा हुई है, डा0 नवल किशोर सिंह ने 12 वर्षों से जो *नेपाल-भारत भ्रातृ मंच* के द्वारा प्रयास किया है और 14 वर्ष के उपरांत श्री रामचंद्रजी आयोध्या आये थे, आयोध्या में राज मिला था। 14 वर्ष होने के बाद जरूर हमलोग यहां पहुंचेंगे। उन्‍होने कहा कि जिस प्रकार श्री राम ने नदी पर सेतु का निर्माण कराया उसी प्रकार दोनों (बिहार और नेपाल) के बीच नदी है और सेतु पर पुल बनाने की जरूरत है, जिससे हमारे संबंध अच्‍छें रहें। हमारी शुभकामनाएं है कि 2 वर्ष के अन्दर उस सेतु का निर्माण हो जाय। इतने युगो से जो चला आ रहा है उसकी पुनरावृति हो और किसी को कोई कष्ट नहीं हो।

संस्थाापक अध्यक्ष श्री नवल किशोर सिंह के अनुसार, इस मंच का एक मात्र लक्ष्य नेपाल के प्रत्येहक परिवार को भारत के एक परिवार के साथ जोड़कर नेपाल-भारत भ्रातृ जोडी बनाना है तथा इनका सम्मिलित सलाह उन सभी लोगों तक पहुँचाना है जो नेपाल-भारत संबंध में रूची रखते हैं। *नेपाल-भारत भ्रातृ मंच* के सदस्य आपास में चीर स्थाई, अटूट भ्रातृत्व स्थापित कर भारत और नेपाल को किसी भी स्थिति में नहीं तोडा़ जा सकने वाले अटूट स्नेह संबंध से बांधते हैं।

उक्त मंच पर डा0 नवल किशोर सिंह, संस्थापक अध्यक्ष नेपाल-भारत भ्रातृ मंच, श्री उग्रकांत जी, विवेकानन्द जी, श्रीमती नीशा जी, श्री महेश दास जी, श्री भानू बाबू, सी.डी. शर्मा, श्री दीलिप जी, श्री मूरली मनोहर मिश्र आदि विद्वानों ने भारत-नेपाल संबंधों एवं उससे संबंधित बिचार सभा के समक्ष रखा। उक्त सभा में परिषद् के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button