ताजा खबर

बिहार विधान सभा चुनाव शिकायत अनुवीक्षण कक्ष का टौल फ्री नम्बर जारी।।…..

विनय भूषण झा वैशाली समाहरणालय, हाजीपुर अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, वैशाली विधानसभा आम चुनाव–2020 पत्रांक:-24, दिनांक 28/9/2020 के आलोक मे मीडिया कोषांग सह MCMC cell सह सहायक निर्देशक, जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी वैशाली अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग वैशाली* /सह लेखा पदाधिकारी वैशाली जिले के शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवम् कॉल सेंटर हेतु टॉल फ्री दूरभाष नंबर की गई है ज़ारी।उपर्युक्त विषय के संबंध में तमाम जीला वासियों को कहना है कि बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 हेतु शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवम् कॉल सेंटर हेतु टाल फ्री दूरभाष का संचालन किया गया है जिसका दूरभाष संख्या :-06264-260914              ,06264-260914,06224-260915

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!