अपराधब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

आरा में महिला CDPO गिरफ्तार

निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ दबोचा।*

गुड्डु कुमार सिंह : एक बड़ी खबर तरारी से सामने आ रही है। निगरानी विभाग की टीम ने एक घूसखोर सीडीपीओ को अरेस्ट किया है। सीडीपीओ को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है। विजिलेंस की टीम गिरफ्तार महिला सीडीपीओ से पूछताछ कर रही है।

घटना भोजपुर जिले के तरारी थाना इलाके की है। तरारी ब्लॉक से यहां की सीडीपीओ मंजू कुमारी को विजिलेंस की टीम ने घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी सेविका से क्रय पंजी पर हस्ताक्षर के लिए सीडीपीओ मंजू कुमारी ने 20 हजार रुपये घूस की मांग की थी। गुरूवार को शिकायतकर्ता तरारी की सीडीपीओ मंजू कुमारी को पैसे देने के लिए गई थी। इस दौरान निगरानी विभाग की टीम पहले से जाल बिछाकर मौजूद थी। जैसे ही घूस का रकम सीडीपीओ मंजू कुमारी ने लिया

वहां मौजूद विजिलेंस के अधिकारियों ने दावा बोल दिया और मैडम को रंगेहाथ अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सीडीपीओ मंजू कुमारी से निगरानी विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। इनके ऊपर अग्रसर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!