ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार सरकार की जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त…..

गुड्डु कुमार सिंह:-गड़हनी। प्रखंड के ईचरी पंचायत अन्तर्गत हदियाबाद मे अंचलाधिकारी उदय कांत चौधरी आर ओ विपुल कुमार एवम नाजिर सचिन सिंह के नेतृत्व में बिहार सरकार की जमीन पर अवैध तरीके से किये गये कब्जा को हटाया गया।अंचल अमीन के द्वारा 12 अक्टूबर को भूमि का मापी किया गया था मापी प्रतिवेदन के अनुसार खेसरा 1221 एवं 1222 मे 1 डीसमिल और खाता 298 खेसरा 1221 एवं 1222 मे रकवा 2 डीसमिल एवं 16 डी भूमि अनावाद सर्वसाधारण के नाम से पाया गया था जिसे पूर्व मे नोटिस निर्गत किया गया था लेकिन ग्रामीण द्वारा भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त नही किया गया जिसके बाद उक्त जमीन को प्रशासन की मौजूदगी मे अतिक्रमण मुक्त कराया गया।मौके पर आयर थाना अंचल कर्मी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!