ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : राष्ट्रीय स्कूल-शतरंज में सूरोनॉय व धान्वी हुए शामिल।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, स्थानीय इंडोर स्टेडियम में विगत 16 मई से कीट यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर (ओडीशा) में 10वीं एमपीएल राष्ट्रीय स्कूल-शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है, जिसमें पूरे देश से कुल 953 स्कूली छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। इसमें अपने जिले के भी दो बाल खिलाड़ी सूरोनॉय दास व धान्वी कर्मकार सम्मिलित हो चुके हैं। इस संबंध में बुधवार को विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं मौके पर उपस्थित संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा इन दोनों खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने कहा कि मिलनपल्ली निवासी संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास व शिक्षिका श्रीमती सुनीता दत्ता दास के पुत्र तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 3 के छात्र सूरोनॉय दास इस प्रतियोगिता के बालक वर्ग के अंडर 9 श्रेणी में अपने विद्यालय एवं प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अब तक संपन्न हुए 5 चक्र में इन्होंने हिमाचल प्रदेश, ओडिशा एवं एक बिहार के खिलाड़ी को पराजित कर 3 अंक अर्जित करने में सफलता पाई है। जबकि इन्हें तमिलनाडु के 2 खिलाड़ियों से पराजय का सामना करना पड़ा है। वहीं बालिका वर्ग में नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी शतरंज प्रशिक्षक श्री कर्मकार व श्रीमती दिव्या कर्मकार की पुत्री तथा इसी विद्यालय के वर्ग ल 2 की छात्रा धान्वी कर्मकार ने ओडिशा के 2 खिलाड़ी और तेलंगाना की एक खिलाड़ी को पराजित किया है। साथ ही इन्होंने गुजरात की एक खिलाड़ी को बराबरी पर रोककर 5 में से 3.5 अंक प्राप्त कर ली है। यह खेल 9 चक्र का निर्धारित है। विजेता खिलाड़ियों को नगद इनाम के साथ-साथ आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाएगा। हमारे इन खिलाड़ियों के साथ मौके पर उपस्थित सूरोनॉय के दादा वरुण कुमार दास व दादी श्रीमती शिप्रा दास ने कहा कि सूरोनॉय बहुत कच्चे उम्र से ही इस खेल में गहरी दिलचस्पी रखते हैं। वे खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!