ताजा खबर

आज का दिन मेरे लिए अत्यंत प्रसन्नता देने वाला रहा।।…

रणजीत कुमार सिन्हा :-क्योंकि आज मेरे द्वारा संचालित “दि इंडियन पब्लिक स्कूल” में कक्षा 12 की सीबीएससी की बोर्ड परीक्षा – 2020 में 95% अंक लाने वाले दिवाकर सिंह ,आई आई टी मेंस में -99.5 % (CRL रैंक -5400) तथा आई आई टी एडवांस में -(ews रैंक 1400) लाकर सभी लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं l
इस प्रतिभाशाली बच्चे की संपूर्ण शिक्षा की जिम्मेदारी मैंने स्वयं उठा रखी थी और मेरे द्वारा संचालित अवसर ट्रस्ट के माध्यम से ही दिवाकर अपनी जेईई की तैयारी कर रहा था lमुझे अत्यंत प्रसन्नता होती है जब मुझे अपने सपने साकार होते प्रतीत होते हैं l मैंने ‘दि इंडियन पब्लिक स्कूल’ और ‘अवसर ट्रस्ट’ में सिमित संसाधनों वाले बच्चों को पूर्णतः निःशुल्क शिक्षा देने की मुहीम चलाई है l मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि कोई भी ‘गुदड़ी का लाल’ सीमित संसाधनों की वजह से पिछड़ न जाए लेकिन दिवाकर जैसे बच्चे मुझे यह स्मरण कराते रहते हैं कि मेरी कोशिश सफल रही l
दिवाकर के पिता कमलेश सिंह भी मेरी एसआईएस कंपनी में बतौर गार्ड कार्यरत हैं l
दिवाकर और उसके परिवार को उसकी इस अप्रतिम सफलता के लिए मैं बहुत – बहुत शुभकामनाएँ और आशीर्वाद देता हूँ, साथ ही मैं अन्य बच्चों को भी दिवाकर के पद चिह्नों पर चलने का संदेश देना चाहता हूँ l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button