ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गडहनी मे 65.52 प्रतिशत मतदाताओ ने अपने मत का किया प्रयोग

-पुरूष मतदाता 70.47% और महिला 7.73% कुल 65.52% हुआ मतदान

कुल 10 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मे कैद

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/गड़हनी नगर पंचायत गडहनी के वार्ड नंबर 9 मे वार्ड पार्षद पद के लिए शुक्रवार को शान्तिपूर्ण माहौल मे कडी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच मतदान संपन्न किया गया।इस दौरान मतदान केंद्र पर अहले सुबह से ही मतदान के लिए मतदाता लाइन में खड़े होकर लोकतंत्र का महापर्व में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।गड़हनी के उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 65.52 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। जिसमे पुरूष मतदाता 70.47% और महिला मतदाता 7.73% ने अपनी सहभगिता दर्ज कराई।मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होने के साथ ही नगर पंचायत के वार्ड पार्षद पद के लिए उपचुनाव मे भाग्य आजमा रहे कुल 10 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मे बंद हो गया।

उपचुनाव मे पुरूष मतदाताओ ने महिला मतदाताओ से रहे आगे

नगर पंचायत गडहनी के वार्ड 9 मे कुल 641 मतदाताओ की संख्या है जिसमे पुरूष मतदाता 315 और महिला मतदाता 326 है।लोकतंत्र के इस महापर्व मे पुरूष मतदाताओ का प्रतिशत महिला मतदाताओ से अधिक रहा।बतादें कि कड़ाके की धुप व गर्मी और लु के थपेडो के बावजूद भी मतदाताओ मे जोश भरा रहा और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मे जुटे रहे।युवा से लेकर बुजुर्ग मतदाताओ मे वोटिंग को लेकर सुबह से ही उत्साह भरा दिखा।हालांकि दिन के बारह बजे के बाद से मतदाताओ की संख्या घटने लगी और एक दो मतदाता बीच बीज मे मतदान के लिए पहुंचते नजर आये।इस तरह मतदान कर्मियों को इन्तजार करना पडा।

10 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम मे कैद

नगर पंचायत गडहनी के वार्ड पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव मे भाग्य आजमा रहे 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैंसला 641 मतदाताओ द्वारा ईवीएम मे बंद कर दिया गया जिसका पीटारा 11 जुन को आरा मे खोला जायेगा।जानकारी के अनुसार गडहनी मे 12 वार्ड बनाये गये है जिसमे वार्ड 9 को छोड़कर बाकी 11 वार्डो मे वार्ड पार्षद का चुनाव पूर्व मे ही करा दिया गया था।

Related Articles

Back to top button