प्रमुख खबरें
आज दिनांक 2 जून 2025 को पटना में “काके दा होटल” का भव्य उद्घाटन हुआ।

मुकेश कुमार /इस खास मौके पर बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रिबन काटकर होटल की शुरुआत की। उनके साथ एमएलसी रीना यादव, पूर्व एमएलसी राजू यादव, और कई अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
बता दें कि “काके दा होटल” पूरे बिहार में सिर्फ तीन जगह मौजूद है — मुज़फ्फरपुर, पूर्णिया, और अब राजधानी पटना में। यह होटल सिर्फ एक नया व्यवसाय नहीं, बल्कि पटना के लिए गौरव की पहचान बनकर सामने आया है।
इस होटल को पटना लाने का श्रेय जाता है धनंजय कुमार शर्मा को, जिनकी सोच और प्रयासों ने राजधानी को एक नई पहचान दी है। होटल के आंतरिक सौंदर्य को और खास बनाने के लिए “आर्ट हाउस” की टीम को विशेष धन्यवाद दिया गया है।