राज्य

आज दिनांक 1.4.2022 को जिला निबंधन कार्यालय,पटना परिसर से निबंधन शटल बस को हरी झंडी दिखाकर AIG सहायक निबंधन महानिरीक्षक बिहार के द्वारा रवाना किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –ये शटल बस सुबह से शाम तक पटना के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेगी और निबंधन दस्तावेज के विषयो पर आम नागरिकों को जागरूक करेगी।जिला अवर निबंधक श्री धनंजय कुमार राय द्वारा बताया गया कि पटना जिला स्थित सभी 7 निबंधन कार्यालय समेत पुराना कलेक्ट्रेट परिसर मे May I Help You Counters बने हैं जहां निबंधन कार्यालय के कर्मी आम जन को निबंधन दस्तावेजों से संबंधित सभी जानकारी निशुल्क देंगे ताकि उन्हें किसी वकील की आवश्यकता न पड़े। निबंधन बस मे Miking सिस्टम के द्वारा ये जानकारी आम जन को दी जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य आम जन में निबंधन संबंधी जानकारी का प्रचार प्रसार कराना और उनको निबंधन की प्रक्रिया में हर कदम पर सहयोग करना है। मौके पर श्री पप्पू कुमार,अवर निबंधक,बिक्रम और श्री ऋषिकेश शाहपुरी,अवर निबंधक,पटना सिटी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!