ताजा खबर

आज दिनांक- 12.04.2021 को माननीय सभापति, बिहार विधान परिषद् श्री अवधेश नारायण सिंह के द्वारा स्‍व. अरूण राम, सहायक के कोरोना से मृत्‍यु पर शोक सभा आयोजित किया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-उनकी मृत्‍यु दिनांक- 10.04.2021 को हो गई थी। शोक व्‍यक्‍त करने के पश्‍चात् माननीय सभापति महोदय द्वारा बिहार विधान परिषद् को आज 01.30 बजे अपराह्न से एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है।माननीय सभापति महोदय द्वारा सभी कार्यालय कर्मियों के लिए कोरोना जॉंच की व्‍यवस्‍था कार्यालय में दिनांक- 12.04.2021 एवं 13.04.2021 की गई है । साथ ही गृह विभाग के पत्र के आलोक में परिषद् सचिवालय में दिनांक- 30.04.2021 तक उप सचिव या समकक्ष तथा उनसे वरीय अधिकारी शत-प्रतिशत एवं उनसे कनीय अधीनस्‍थ अधिकारी / कर्मचारी प्रतिदिन बारी-बारी से 33 प्रतिशत ही उपस्थित रहेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button