छात्राओं ने कैंडल जलाकर मानव सेवा, दृढ़ता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की ली शपथ
महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलाजी (Sarla Birla University) में लैंप लाइटिंग और दीक्षा समारोह आयोजित
रांची : महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलाजी (Sarla Birla University) में प्रशिक्षणरत बीएससी नर्सिंग द्वितीय बैच का लैंप लाइटिंग और जीएनएम 11वें बैच के छात्र-छात्राओं के दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर छात्राओं ने कैंडल जलाकर मानव सेवा, दृढ़ता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की भावना रखने की शपथ ली। वहीं एसबीयू के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक, कुलसचिव डा. विजय कुमार सिंह, डीन डा. नीलिमा पाठक, प्राचार्या डा. सुबानी बाड़ा व संस्थान के प्रशासक आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और फ्लोरेंस नाइटिंगल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुलपति ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। डीन डा. नीलिमा पाठक ने विद्याथियों को सेवा भाव रखते हुए अपना काम ईमानदारी से करने की बात कही। प्राचार्या और नर्सिंग और योग विभाग प्रशासक ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गणमान्य अतिथियों द्वारा जीएनएम 11वें बैच के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं शैक्षिक उपलब्धियों के प्रमाण पत्र दिए गए।
इन्हें मिला सम्मान :
झारखंड नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा नर्सिंग 2022 के परीक्षाफल में एमबीआइएनसीटी की जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा विभाबारी सिंह ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान, सुचिता महतो ने द्वितीय स्थान और जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा मानसी दत्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेधावी छात्राओं को इस समारोह में पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावे छात्राओं को विभिन्न पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एमबीआइ एनसीटी के प्राचार्य डा. सुबानी बाड़ा, उप प्राचार्या मीनल श्वेता समेत अन्य शिक्षकगण और छात्र छात्राओं के अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।