बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री-सह-जनता दल यूनाईटेड के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री श्रवण कुमार की उपस्थिति में आज उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में जनता दल यूनाईटेड के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ ।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद –यह सम्मेलन टाउन हॉल, बापू भवन, बलिया में आयोजित किया गया था । इस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि जनता के दुख, दर्द, परेशानी को देखना तथा उसे दूर करना सरकार का काम है लेकिन यहाँ उत्तर प्रदेश की जनता कई प्रकार की परेशानियों से जुझ रही है । प्रदेश की जनता इसे गंभीरता से देख रही है जिसका खामियाजा वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा ।
माननीय मंत्री ने कहा कि जो काम पहले बिहार सरकार प्रारंभ करती है उसका अनुकरण केन्द्र सरकार तथा अन्य राज्यों की सरकार भी करती है । उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जहाँ घर-घर पीने का पानी पहुँचाया गया । साथ ही सात निश्चहय योजना के तहत हर गली-नली का निर्माण कराया गया एवं घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया है । बिहार की इसी योजना का नकल करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा सप्तऋषि योजना को प्रारंभ करने की घोषणा की गयी है । बिजली के क्षेत्र में भी बिहार में उल्लेखनीय कार्य हुआ है । बिहार देश का पहला राज्य बन गया है जहाँ गांव-गांव और घर-घर बिजली की सुविधा उपलब्ध हो गई है । इस प्रकार यह स्पष्ट है कि देश में बिहार मॉडल लागू करने से ही देश की समस्या का समाधान संभव है ।
श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ने बिहार मे हुई शराबबंदी तथा समाज को इससे होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दृढ़ इच्छा शक्ति से वहाँ पूर्ण शराबबंदी लागू की गयी है, जिससे समाज को जबरदस्त फायदा हुआ है । एक सर्वे के अनुसार शराबबंदी के बाद दूध पीने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है तथा दूध की विक्री में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई । इसी प्रकार मिठाई की विक्री में 16 प्रतिशत वृद्धि हुई । सिलाई मशीन की विक्री में 39 प्रतिशत एवं रेडिमेड कपड़ों की विक्री में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है । बिहार सरकार को शराबबंदी से राजस्व के मामले में घाटा जरूर हुआ है लेकिन समाजिक स्तर पर महिलाओं के सम्मान में वृद्धि हुई है । महिला हिंसा में 12 प्रतिशत की कमी आई है । जो महिला पहले सामाजिक रूप से पीड़ित होती थी आज वे अपने पैरो पर खड़े होकर, आत्मनिर्भर होकर महिला सशक्तिकरण का संदेश फैला रही है । एक सर्वे से यह भी आंकड़ा सामने आया है कि शराब पीने वाले लोगों एवं सड़क दुर्घटना से पीड़ित लोगों के अकाल मृत्यु के प्रतिषत में काफी कमी आई है । सड़क दुर्घटना में 55 प्रतिशत तक की कमी हो गयी है ।
बिहार की सरकार ने छात्र-छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना तथा मुख्यमंत्री बालक साईकिल योजना प्रारंभ की है जिसके तहत नवम वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को साईकिल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । मुख्यमंत्री कन्या प्रोत्साहन योजना के तहत बच्ची को जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तक सरकार द्वारा कई प्रोत्साहन दिये जाते हैं । मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली बच्चियों को 10 हजार रूपये, इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीण होने वाली अविवाहित बच्चियों को 25 हजार रूपये तथा स्नातक में उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों को 50 हजार रूपया का प्रोत्साहन दिया जाता है ।
किसानों के लिए कृषि रोड मैप का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति जी के द्वारा किया गया था । राज्य में अब चौथा कृषि रोड मैप लागू होने वाला है । किसानों को फसल क्षति योजना, फसल बीमा योजना, डीजल अनुदान योजना, उत्तम बीज योजना एवं कृषि यंत्रों के क्रय हेतु अनुदान योजना से आच्छादित किया गया है जिसका लाभ राज्य के किसान पा रहे हैं ।
उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में श्री सत्येन्द्र पटेल, प्रदेश संयोजक, जनता दल यू0, उत्तर प्रदेश, श्री भारत भूषण प्रताप सिंह, जद यू0 जिलाध्यक्ष, बलिया, श्री बी0एल0 वर्मा, किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री संजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, जद यू0, उत्तर प्रदेश, श्री अवलेश सिंह, महासचिव, श्री सुशील कष्यप, महासचिव, श्री सुशील पटेल, महासचिव, मोहन राजभर, विशाल राजभर, सतीश चन्द्र राजभर, वसंत राजभर, वीरेन्द्र कुशवाहा, कृष्ण बिहारी कुशवाहा के अतिरिक्त कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
(अंजनि कुमार)