आज लोजपा (रा) प्रदेश कार्यालय में लोजपा (रामविलास) सेल के प्रदेश अध्यक्ष सलीम साहिल के अध्यक्षता में अल्पसंख्यक सेल की बैठक हुई।
![](https://kewalsachlive.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0016-780x470.jpg)
ऋषिकेश पांडे/बैठक को संबोधित करते हुए सलीम सलीम ने कहा कि अल्पसंख्यक सेल लोजपा संस्थापक स्वः रामविलास पासवान जी के विचारों, सिद्धांतों तथा उनके द्वारा किए गए कार्य को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेगा। स्वः रामविलास पासवान जी ने अल्पसंख्यक समाज को जगाने का काम किया तथा अल्पसंख्यक समाज के लोगों को हक दिलाने के लिए आवाज़ उठाया।
आगे सलीम साहिल ने बताया कि 24 फरवरी को पटना में अल्पसंख्यक सेल का प्रदेश पदाधिकारीयों तथा सभी जिला अध्यक्षों का एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है।
पार्टी का प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में अल्पसंख्यक से प्रधान महासचिव मोतिउल्लाह खान, प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद सरवर अली, शमशाद अहमद अंसारी,कमरान खान, प्रदेश महासचिव जीशन अहमद खान, इस्तखार आलम, प्रदेश सचिव आसिफ खान, आदिल परवेज, मोः नफीस आलम, मोः महताब आलम खान, नज़रुल इस्लाम मौजूद थे।