ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रधान महासचिवों की संयुक्त बैठक अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 नवाज आलम उर्फ अनवर आलम की अध्यक्षता में हुई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- बैठक का संचालन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने किया।प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह जी का स्वागत सभी जिला की ओर से सहरसा के जिलाध्यक्ष हाजी मुस्तकिम एवं तनजीम अहमद ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने कहा कि आज सबसे बड़ा खतरा संविधान औ लोकतंत्र को है। जहां घृणा और नफरत का माहौल खड़ाकर के राष्ट्रीय भक्ति के नाम पर राष्ट्र को विखण्डीत करने की साजिश चल रही है। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया लिखा है कि देश में जब भी लड़ाई होगी तो कट्टरवाद और उदारवाद हिन्दु के बिच होगी। क्योंकि समाज के बीच हिन्दु मुस्लमान की लड़ाई कभी नहीं रही क्योंकि देश हमेशा गंगा जमुनी संस्कृति को पंसद करता है। सावरकर वादियों के द्वारा देश को कमजोर करने की साजिश चल रही है इसके खिलाफ सजग रह कर हमें मिलकर वैसी शक्ति के खिलाफ उठ खडा होना होगा।
इन्होंने आगे कहा कि देश में आफत काल चल रहा है जो नफरत और भाई -भाई को लड़ाकर इंसान को आफत में खड़ा कर दिया है और ये सब सता के लिए किया जा रहा है। इंसान और इंसानियत को बचाने के लिए हमे लालू प्रसाद जी के संकल्पों के साथ आगे बढ़ना होगा और मजबूती के साथ खड़ा होना होगा। क्योंकि भ्रम और अन्य तरह का महौल बनाकर के देश को कमजोर करने की साजिश चल रही है। सभी को इस संकल्पों के साथ आगे बढना होगा कि धर्म सिर्फ और सिर्फ इंसानियत को मजबूत करने के लिए होनी चाहिए किसी के खिलाफ माहौल बनाने के लिए नहंीं होनी चाहिए।

इस अवसर बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी, प्रदेश प्रधान महासचिव सह विधायक श्री रणविजय साहू, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल, गुलाम रब्बानी, पटना के पूर्व मेयर अफजल इमाम, महानगर अध्यक्ष महताब आलम, पटना जिला प्रधान महासचिव अफरोज आलम, मो0 आसिफ, तंजीम अहमद, मो0 जावेद, मुमताज अहमद, ई0 शहनवाज, ई0 नईर आलम, मुन्ना अंसारी, अरसद, तनवीर, फतो खान, जहिरूद्दीन, सहाब मलिक, अब्दुल मनाक, इलियास अंसारी, सरफराज खान, मो0 कलामुद्दीन, नसिम अबदुल्ला, मो0 नौसाद आलम, इफ्तेकार, मो0 सज्जाद, मो0 लुकमान, सहिदु रहमान, साहिद अखतर, सईद सकिल अहमद, राउफ खान सहित गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button