ब्रेकिंग न्यूज़

आज दिनांक-17 जनवरी 2021 को समय 2 बजे ठाकुरवाड़ी प्रांगण ,गर्दनीबाग ,पटना में सूर्य सप्तमी के पूजा की तैयारी हेतु बैठक आयोजन सम्पन्न

गुड्डू कुमार सिंह 17 जनवरी 2021 को समय 2 बजे ठाकुरवाड़ी प्रांगण ,गर्दनीबाग ,पटना में सूर्य सप्तमी के पूजा की तैयारी हेतु एक बैठक आयोजित की गई जिसमे ब्रजेश मिश्र उरवार , जितेंद्र पाठक,हिमांशु मिश्र,उमेश चंद्र मिश्र,संजय चौधरी,संजय पाठक ,धनंजय मिश्र,मनीष प्रभाकर, विकास मिश्रा,जितेंद्र मिश्र,विष्णु पाठक, मुकेश मिश्र,हरी जी पांडेय,अभिषेक मिश्र,राजेश पांडेय,रमेश चौबे,अमरनाथ पांडेय,राजीव कुमार झा, धनरंजन शर्मा, भोला झा,संजय चौबे, निर्मल मिश्र,शशि भूषण मिश्र,सुरेश चन्द्र पाण्डेय, अनिल कुमार तिवारी, कंचन तिवारी,शंभू नाथ तिवारी,वेद प्रकाश पाण्डेय, सत्य प्रकाश पाण्डेय, कुमार अमित आदि गणमान्य विप्र परिवार उपस्थित रहे ।उक्त बैठक में सर्व – सहमति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 19 फ़रवरी 2021 को प्रातः 8 बजे से ठाकुरबाड़ी प्रांगण,गर्दनीबाग , पटना में सूर्य अचला सप्तमी महापूजन का आयोजन किया जाना है , जिसमे पूजन के साथ, महाप्रसाद वितरण साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम,सम्मान – समारोह , एवं भव्य भंडारा का भी व्यवस्था किया जाएगा । उक्त कार्यक्रम का समय सारणी प्रातः 8 बजे से संध्या 5 बजे तक ।

निवेदक :-
समस्त विप्र परिवार ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!