अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : साइबर ठग गिरोहों के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए किशनगंज पुलिस विशेष टीम का गठन कर जल्द ही दिल्ली व अन्य राज्यों में जांच में जाएगी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बैंक खाता के फ्राड मामले में किशनगंज पुलिस जल्द ही दिल्ली व अन्य राज्यों में जांच में जाएगी। इसको लेकर सदर थाना की पुलिस टीम मामले से संबंधित सभी साक्ष्य जुटाने में जुट गई है। पुलिस अलग-अलग बैंकों को पत्र लिखकर कुछ खातों के ट्रांजेक्शन का ब्यौरा मंगा रही है। वहीं कुछ बैंकों से डिटेल्स अबतक उपलब्ध नहीं हो सका है। जिसको लेकर पुलिस पूरी जानकारी लेने में जुटे हैं। मामले का मानिटरिग स्वयं एसपी डा. इनामुल हक मेगनू कर रहे हैं। अब तक गिरफ्तार साइबर ठग के जप्त मोबाइल से पुलिस को जांच में लाखों रुपये के हेराफेरी की बात सामने आई है। जिसको लेकर पुलिस की जांच जारी है। अन्य राज्यों तक बैठे इस गिरोह के सदस्यों तक कैसा पहुंचा जा सके। इसको लेकर वरीय पुलिस अधिकारी जल्द अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारियों से संपर्क करेंगे। जिसकों लेकर रणनीति तैयार किया जा है। साइबर ठग गिरोहों के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए विशेष टीम का गठन किया जा रहा है। जिसमें किशनगंज पुलिस के तेज तर्रार अफसरों को शामिल किया जाएगा। इस पूरे रैकेट में शामिल सदस्यों को दबोचने के लिए पुलिस जुट गई है। जिसमे साइबर सेल की मदद ली जा रही है। ज्ञात हो कि बैंक फ्राड से साइबर ठग का पर्दाफाश टाउन थाना की पुलिस एसपी के निर्देश पर की थी। जिसमे शहर के दिलावरगंज निवासी बिष्णु चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही दूसरे राज्य में बैठकर किशनगंज मे साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले साइबर ठग गिरोह के मास्टरमाइंड व अन्य सक्रिय सदस्यों को दबोचेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button