तमिलनाडु में भीषण बाढ़ की विभीषिका का दंश झेल रही जनता को राहत पहुंचाने के लिए भाकपा-माले ने किया गड़हनी बाज़ार पर राहत कोष संग्रह !

गुड्डू कुमार सिंह :;आरा /तमिलनाडु में भीषण बाढ़ की विभीषिका का दंश झेल रही जनता को राहत पहुंचाने के लिए आज भाकपा माले प्रखंड कमिटी गड़हनी ने गड़हनी बाज़ार पर किया कोष संग्रह,जनता से बाढ़ पीड़ितों के लिए सहयोग करने को किया अपील। गड़हनी अंचल सचिव सुनील कुमार ने कहा कि तमिलनाडु की जनता भीषण बाढ़ की विभीषिका का दंश झेल रही है,ऐसे में देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा फर्ज है कि हम भी राहत कोष भेजें ताकि प्राकृत की मार झेल रही तमिलनाडु की जनता को सहयोग मिल सके।भाकपा माले हमेशा से ऐसी विपदाओं से पीड़ित राज्यों को राहत कोष भेजती आई है । भाकपा माले के संगठन ऐक्टू(ऑल इंडिया सेंट्रल कॉउन्सिल ऑफ ट्रेड यूनियन)बिहार की ओर से तत्काल 25000/- (पच्चीस हजार) रुपये तमिलनाडु को बाढ़ प्रभावितों के सहायतार्थ भेजा गया है। भाकपा माले सभी प्रखंडों से राहत कोष संग्रह कर तमिलनाडु के बाढ़ पीड़ितों को भेजेगी।
कोष संग्रह में माले प्रखंड सचिव सुनील कुमार,जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड रामछपित राम,प्रखंड कमेटी सदस्य कामरेड सम्राट जी, मुमताज अली,कादीर अली,नारायण राम, कामरेड श्यामलाल प्रसाद मौजूद रहे।