ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जज उतम आनंद के सभी हत्यारों को पकड़ने के लिए सरकार, ग्रीणहंट, आँलआउट, कम्बींग आँपरेशन चलाये आलोक

अनिल कुमार मिश्र :- झारखंड राज्य के धनबाद में जज उतम आनंद की हत्या पर भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोर्चों बिहार झारखंड सांगठनिक राज्य कमिटी के सचिव आलोक कुमार ने गंभीर चिंता ब्यक्त करते हूए जज की हत्या को राष्ट्र पर खतरा बताया है तथा संदेश में कहा है कि आज देश में सत्ता संरक्षित गुण्डों अपराधियों द्वारा न्यायपालिका ,पत्रकारिता , लोकतंत्र को निशाना बनाया जा रहा है चुन चुन कर इमानदारों को हत्या हो रहा है और निर्वाध गति से हमले व हत्या की खेल जारी है देश को लूटने हेतू बुद्धिजिवी ,समाजिक / राजनैतिक कार्यकर्ताओं पर भी हमले तेज हो रहे हैं ।
झारखंड राज्य के धनबाद में जज उत्म आनंद के हत्या पर भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोर्चों बिहार झारखंड सांगठनिक राज्य कमिटी ने कडी प्रतिक्रिया ब्यक्त किया है तथा आलोक ने समाचार पत्रों शोशल मीडिया के माध्यम से जज उतम आनंद के सभी हत्यारों को पकड़ने के लिए सरकार से देशस्तर पर ग्रीणहंट, आँलआउट, कम्बींग आँपरेशन चलाने की माँग किया है।
आलोक ने सरकार से माँग किया है कि जज उतम आनंद के हत्या में शामिल सभी हत्यरों को अविलंब गिरफ्तार कर सरकार हत्यारों के विरूद्ध स्पेशल ट्रायल कोर्ट चलाकर हत्यारों को अविलंब फाँसी पर लटकाये ताकि देश की सुरक्षा हो।

बिहार झारखंड सांगठनिक राज्य कमिटी के सचिव आलोक कुमार ने कहा है कि माओवादियों ने न्यायालय के जजों को आज तक कभी भी निशाना नहीं बनाया और न ही आज तक जज के हत्या किया है । देश के इतिहास में में यह पहली घटना है ।

मोर्चा नके सचिव ने आगे कहा कि युपीए के सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के बैठक में माओवादियों को देश के आंतरिक सुरक्षा एवं विकास के लिए गंभीर खतरा बताते हुए आँपरेशन गृणहंट ,आँपरेशन आँल आउट ,कम्बींग आँपरेशन आरम्भ किया था जो आज भी जारी है ,लेकिन जिस गति से आज सत्ता संरक्षित गुण्डों/अपराधियों द्वारा न्यायपालिका ,पत्रकारिता ,समाजिक/राजनैतिक को

को चुन- चुन कर हमला कराया जा रहा है उससे आज देश गंभीर खतरे में है । अतः सरकार को सत्ता संरक्षित गुण्डों ,बिचौलियों के खिलाफ भी राष्ट्रहित में आँपरेशन गृणहंट , आँपरेशन आँल आउट तथा कम्बींग आँपरेशन को चलाना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!