राजनीति

विजय के संकल्प को पूरा करने के लिए गांव-गांव जाकर मतदाताओं करें जागरूक: उमेश सिंह कुशवाहा

बिहार के लिए केंद्र सरकार ने खोला पिटारा, आने वाला 5 साल भावी पीढ़ियों के लिए लाभकारी: ललन कुमार सर्राफ

ऋषिकेश पांडे/शनिवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना के कर्पूरी सभागार में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में पार्टी के प्रकोष्ठ अध्यक्षों एवं प्रमुख साथियों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। इस मौके पर बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने से संबंधित कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही 15 जनवरी से शुरू होने वाले एनडीए की जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता हेतु सहयोगी दलों के साथ बेहतर समन्वय बनाने पर भी खासा जोर दिया गया। इस बैठक का संचालन प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 225 सीटों पर विजय के संकल्प को पूरा करने के लिए गांव-गांव में जाकर हरेक परिवार से संपर्क स्थापित कर उनसे संवाद करना है। आगे उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने 19 वर्षों के कार्यकाल में न्याय के साथ विकास का उत्कृष्ट माॅडल पेश किया है। समाज के हर शोषित, वंचित और उपेक्षित वर्ग तक विकास की किरणें पहुंचाई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं के आपसी समन्वय और अथक परिश्रम से बेलागंज में विपक्ष का सारा समीकरण ध्वस्त हो गया और वहां की जनता को 34 वर्षों के कुशासन से मुक्ति मिली। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में चारों ओर ‘25 से 30 और फिर से नीतीश’ का नारा गूंज रहा है। अभी हुए विधानसभा उपचुनाव में सभी चार सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत से यह पुनः साबित हो गया कि प्रदेश में हमारे नेता का कोई विकल्प नहीं है।

माननीय विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 4 डिग्री से लेकर 44 डिग्री तक जनता की सेवा में दिन-रात जुटे रहते हैं इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को भी अपने नेता को 2025 में पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में चैतरफा विकास के लिये केंद्र की एनडीए सरकार ने अपना पिटारा खोल दिया है और आने वाला 5 साल हमारी भावी पीढ़ियों के लिए

बेहद लाभकारी साबित होगा। श्री सर्राफ ने कहा कि पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर एनडीए के घटक दलों के साथ बेहतर समन्वय बनाने पर जोर देना है।

उक्त मौके पर मुख्य रूप से माननीय विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, छात्र प्रकोष्ठ के प्रभारी सह माननीय विधानपार्षद श्री वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व सांसद सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चन्देश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी ‘स्थापना’ श्री चंदन कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सह महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी श्रीमती रंजू गीता, पूर्व विधायक सह अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री अरुन मांझी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बैद्यनाथ प्रसाद विकल, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री वासुदेव कुशवाहा सहित कई प्रमंडल के प्रभारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button