पीरो के मां पीटन देवी मंदिर में हुआ निशा पूजन

गुड्डू कुमार सिंह । पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित मां पीटन देवी मंदिर में राम नवमी के मौके पर परंपरानुसार निशा पूजन का विधिवत आयोजन किया गया। यहां बतौर पुरोहित विश्व के सबसे बड़े संस्कृत विश्वविद्यालय संपूर्णानंद विश्वविद्यालय वाराणसी के शास्त्रीय तृतीय वर्ष के आचार्य मंजीत पांडेय के द्वारा मध्य रात्रि 11:00 बजे से 2:30 बजे तक नगर की अधिष्ठात्री देवी मां पीटन देवी का पूजन पूरे विधि विधान से किया गया । इस विशेष पूजा अनुष्ठान में मां भगवती के लिए 56 भोग का प्रसाद , 108 छोहड़ा का माला, 108 पान, कसैली, पुष्प, इलायची, लौंग एवं 108 दीप जला कर पूजा संपन्न किया गया ।
इस विशेष पूजा में मुख्य यजमान सह मां पीटन देवी मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, मंदिर के मुख्य पुजारी किशन उपाध्याय, बजरंग दल संयोजक सत्यम केशरी ,योगेन्द्र बजरंगी,पंचम बंजरंगी ओम सोनी, अमरजीत कुमार , महावीर गुप्ता, अतुल कुमार , विष्णु, ललन प्रसाद एवं अन्य श्रद्धालु शामिल हुए। इस अनुष्ठान को लेकर पूर्व से व्यापक तैयारी की गई थी। मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुमार के अनुसार यह विशेष पूजा अनुष्ठान हर साल नवरात्र के मौके पर आयोजित किया जाता है।