रणधीर दुबे
पाटन – आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कई जनप्रतिनिधि मैदान में उतर चुके हैं। और जनता के बीच मे पहुंचकर अपना अपना संबंध स्थापित करने में लगे हुए हैं। इसी दौरान छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र के पाटन प्रखंड का दौरा चंद्रमा कुमारी ने बुधवार किया। इस दौरान पाटन के नवादा,जंघासी,किशुनपुर सहित कई गांव का दौरा किया। जिन्होंने क्षेत्र के ग्रामीण जनता से मिलकर बिजली पानी स्वास्थ्य सड़क शिक्षा जैसे कई बुनियादी समस्याओं से अवगत हुई। ग्रामीण अपनी अपनी जन समस्याओं को भी रखी। जिन्हें हर संभव निदान करने का आश्वासन चंद्रमा कुमारी ने दी। साथ ही कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना वोट वैसे जनप्रतिनिधियों के बीच करें जो आपके बीच में रहकर आपकी समस्याओं को निदान करने में रुचि रखता हो। आजादी के इतने वर्षों के बाद भी अगर इस क्षेत्र की हालत इतनी बुरी है तो समझिए कि विकास के नाम पर क्या हो रहा है ? आपने ऐसे जनप्रतिनिधियों को अभी तक चुनाव है जो केवल दो चार लोगों के इशारे पर ही काम करते हैं जन समस्याओं से उन्हें कुछ भी लेना देना नहीं है। यह बात सही है की जो भी काम हुआ है वह भारतीय जनता पार्टी और उसके गठबंधन के विधायकों ने ही अभी तक किया है। फिर भी व्यवसायों के लिए कोई खास ध्यान किसी ने आज तक नहीं दिया ना महिलाओं से संबंधित समस्याओं को दूर करने का कोई प्रयास किया। इस मौके पर रामजन अंसारी,महेश मोची,उषा देवी,विकास कुमार,जितेंद्र राम, बाबूलाल उरांव,सिद्धेश्वर राम, डॉ मुस्ताक अंसारी, मुमताज अंसारी,सहित कई लोग उपस्थित रहे हैं।