किशनगंज : अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार तीन किशोर घायल
तेघरिया रेलवे फाटक के पास हुई दुर्घटना, घायलों का एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज
किशनगंज,18सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र के तेघरिया रेलवे फाटक के पास बुधवार (17 सितम्बर 2025) की रात्रि एक अनियंत्रित कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घटना में घायल युवकों की पहचान मानव तमांग, मनीष पासवान और अनिल चौधरी के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 14 से 16 वर्ष के बीच है और वे सभी तेघरिया के निवासी हैं।
कैसे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानव तमांग अपनी बहन के लिए सामान लाने बाइक से निकला था। उसके साथ उसके दो साथी – मनीष और अनिल – भी बाइक पर सवार थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार, जो सामने से आ रही थी, ने सीधे उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों किशोर सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
किसकी थी कार
बताया जा रहा है कि हादसे में शामिल कार (नंबर BR-37K-6128) दीपक कासनीवाल के परिवार की थी। कार में सवार लोग पश्चिम बंगाल से किशनगंज की ओर आ रहे थे। इसी दौरान तेघरिया रेल गुमटी के पास यह दुर्घटना हुई।
अस्पताल में इलाज जारी
घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। वहां घायलों का इलाज जारी है। पुलिस टीम भी मेडिकल कॉलेज पहुंची और घायलों का हालचाल लिया। मामले की विधिवत जांच की जा रही है।