तस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, तीन तस्कर गिरफ्तार

6.960 ग्राम स्मैक बरामद, के०हाट थाना पुलिस की बड़ी सफलता

पूर्णिया,15 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत के०हाट थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, वार्ड संख्या 14 से स्मैक तस्करी में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6.960 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को दिवा गश्ती के दौरान के०हाट थाना की पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि दिलखुश झा नामक व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपने घर में स्मैक की पुड़िया बना रहा है और अवैध नशे का कारोबार कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की।

जैसे ही पुलिस टीम दिलखुश झा के घर पहुंची, वहां मौजूद तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। तत्परता दिखाते हुए सशस्त्र बल के सहयोग से तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई:

  • आनन्द कुमार झा उर्फ छोटू झा, उम्र 26 वर्ष, पिता – राकेश झा
  • मो० आरिफ अंसारी, उम्र 25 वर्ष, पिता – मो० आलम अंसारी
  • दिलखुश झा, उम्र 45 वर्ष, पिता – स्व० भगवान झा

तीनों आरोपी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, वार्ड नं० 14, थाना के०हाट, जिला पूर्णिया के निवासी हैं।

तलाशी के दौरान दिलखुश झा के घर से 6.960 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छापेमारी टीम में शामिल थे:

  • पु०अ०नि० प्रिया कुमारी, के०हाट थाना
  • जिला आसूचना इकाई, पूर्णिया
  • हव०/05 अंजनी कुमार सिंह, के०हाट थाना
  • BSAP/58 राजीव कुमार चंद्रवंशी, के०हाट थाना

पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए पूरी टीम की सराहना की है और नशे के विरुद्ध अभियान को और सख्ती से चलाने की बात कही है। पूर्णिया पुलिस की यह कार्रवाई समाज में नशे के जाल को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!