किशनगंज : ब्लॉक चौक के पास 62 केजी गांजा के साथ एक महिला सहित तीन को किया गया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सदर पुलिस ने ब्लॉक चौक के पास से मंगलवार को 62 केजी गांजा के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा एक सफेद रंग की कार से अररिया की ओर ले जाया जा रहा था। गांजा अलग अलग पैकेट में था।एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते गांजा की तस्करी की जाने वाली है। सूचना के बाद किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर चेकिंग शुरू की गई। चेकिंग के दौरान सफेद रंग की कार वहां से गुजर रही थी। कार को रुकवा कर तलाशी ली गई। तालाशी लेने के दौरान कार से गांजा बरामद किया गया। कार में दो पुरुष व एक महिला सवार थी। पकड़ी गई महिला किरण प्रतापनगर उदयपुर राजस्थान, संतोष कुमार सालिमपुर पटना व गोलू सिटी चौक पटना का रहने वाला है। इनके पास से पांच मोबाइल और 5300 रुपये बरामद किए गए है। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नशा मुक्त समाज को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना मिली थी। सूचना के बाद बहादुरगंज मोड़ व ब्लॉक चौक के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।तभी सफेद रंग की एक कार ब्लॉक चौक से गुजर रही थी।कार को रुकवा कर जांच की गई तो कार में अलग अलग पैकेट मिला। पैकेट को खोला गया तो उसमें गांजा बरामद किया गया। गांजा को जब्त कर थाना लाया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जब्त गांजा बंगाल के सिलीगुड़ी से अररिया, सुपौल, मधुबनी होते हुए पटना ले जाया जा रहा था। पुलिस पकड़े गए लोगों का मोबाइल डिटेल खंगाल रही है। जांच के बाद यह स्पष्ट होगा की गांजा की डिलिवरी किसे दी जाने वाली थी।