अपराध

भोजपुर में सक्रिय अन्तरजिला मवेशी चोर गिरोह के तीन सरगना गिरफ्तार,पाँच फरार।…

हथियार समेत पिकअप व तीन मवेशी बरामद

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी।जिले भर में सिरदर्द बने मवेशी चोरों पर पुलिस शिकंजा कसने लगी है। तरारी थाना की पुलिस ने शनिवार की रात गश्ती के दौरान पिकअप पर संदेह होने के दौरान वाहन रोकवाने के दौरान भागने के क्रम में पिकअप का पिछा कर पकडने के प्रयास के दैरान तरारी थाना की सुचना पर काराकाट थाना के सहयोग से अंतरजिला मवेशी चोर गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा ,। गिरोह के पाँच अन्य सरगना भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार आरोपितों के पास से मवेशी चोरी में प्रयुक्त होने वाला वाहन, हथियार ,गोली व चोरी की भैंस ,व फोन बरामद हुई है।

तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कार के अनुसार काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के सहयोगी पुलिसकर्मियों के सहयोग सें खरौना गाँव के पास शक के आधार पर रोकने के प्रयास के दौरान पिछा करते हुए काराकाट थाना क्षेत्र के कुरुर गाँव के समीप पिकअप सवार भागने लगे। रुकने का संकेत देने पर पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई करते हुए पिकअप समेत तीन को पकड़ लिया। पाँच अन्य फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास से चोरी की 02 भैंस, 01 गाय ,पिस्टल ,गोली , फोन व पिकअप बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपितों में बिक्रमगंज थाना निवासी चिता ,व अरवल जिला के महेन्दिया थाना निवासी नन्हक व सूरज बताये जा रहे हैं।काराकाट थाना की पुलिस अन्य सरगनाओं के बारे पूछताछ कर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है । जल्द ही फरार सरगनाओं की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। चोरी गई मवेशी कुसम्ही गाँव निवासी हरिद्वार राम के पुत्र रमेश राम की बताई जा रही है ।रमेश राम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ,काराकाट थाना में पहचान के बाद मवेशी ,मवेशी स्वामी को सुर्पुद कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!