ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
शराब पीकर हंगामा करते तीन शराबी गिरफ्तार।।..

गुड्डु कुमार सिंह:-तरारी।तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहो से तीन शराबी को गिरफ्तार ।प्रभारी थानाघ्यक्ष पुजा कुमारी के अनुसार कुरमुरी गाँव मे शराब पीकर पतोहू के साथ हंगामा करते सिद्देश्वर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वही फतेहपुर बजार में शराब पीकर हंगामा करते जोगीन्द्र सिह को गश्ति दल ने गिरफ्तार किया वही वाहन चेंकिग के दौरान शराब पीकर गाड़ी चला रहे अजीत कुमार को चिकित्सीय जाँच के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।