अररिया : सेविका व आशा कार्यकताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
नव चेतना कार्यक्रम के तहत चिन्हित सेविका व आशा कार्यकताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का डीपीओ ने किया दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन

अररिया, 28 सितंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिला के पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में प्रखंड स्तरीय नव चेतना कार्यक्रम के तहत चिन्हित सेविका व आशा कार्यकताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण का उदघाटन डीपीओ सह सीडीपीओ मंजुला कुमारी व्यास, यूनिसेफ के आशुतोष कुमार, जिला समन्वयक पोषण अभियान कुणाल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रशिक्षण का आयोजन यूनिसेफ और राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा के सहयोग से की की जा रही हैं। इस क्रम में डीपीओ मंजुला कुमारी व्यास ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शून्य से तीन वर्ष के बच्चो के मानसिक विकास को बढ़ावा देना हैं। इस क्रम में डीपीओ ने नव चेतना कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा की। तथा सेविकाओं से संवाद कर जानकारी ली। इस अवसर पर डीपीओ मंजुला कुमारी व्यास, यूनिसेफ के आशुतोष कुमार, पोषण अभियान के जिला समन्वयक कुणाल कुमार, एलएस उषा कुमारी, बबिता कुमारी, सेविका जुबेरा, रोजी बेगम, सरोज देवी, निभा देवी, अनिता कुमारी, नवेदिता कुमारी आदि मौजूद थे।