किशनगंज : खगड़ा स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ रिहर्सल, परेड का डीएम ने किया निरीक्षण
75 वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण, 13 विभागों द्वारा प्रस्तुत की जायेंगी आकर्षक झांकियां,पदाधिकारियों को सजग, सतर्क एवं सक्रिय रहने का डीएम ने दिया निर्देश

किशनगंज, 24 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम, खगड़ा में 75वें गणतंत्र दिवस, 2024 के आयोजन का पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण और झंडोतोल्लन किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह का रिहर्सल पूर्वाह्न 10:30 बजे खगड़ा स्टेडियम में हुआ जिसमे सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, जवान, विद्यालय के बच्चे, प्रबुद्ध जन शामिल हुए। गौर करे कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम, खगड़ा में आयोजित किया जाएगा, जहां पूर्वाह्न 9 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। समाहरणालय में पूर्वाह्न 10 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में पूर्वाह्न 10:18 बजे, अनुमंडल कार्यालय में पूर्वाह्न 10:45 जिला परिषद में 10:40 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। विगत वर्षों की भांति महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर विभिन्न आकर्षक झाकियों की प्रस्तुति, विद्यालय में बच्चो के बीच कार्यक्रम, नगर परिषद अंतर्गत महान विभूतियों के सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और झंडोतोल्लन तथा सजावट करने का निर्देश दिया गया है।
गणतंत्र दिवस पर प्रातः 8 बजे से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया जाएगा।पूर्वाभ्यास समारोह में राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के लिए एसएसबी, डीएपी, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी और स्काउट एंड गाइड की प्लाटून का परेड हुआ। इसके पूर्व डीएम ने सलामी गारद का निरीक्षण किया। साथ में, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) भी रहे। 26 जनवरी पर आयोजित कार्यक्रम का रिहर्सल के दौरान सभी दंडाधिकारी अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर दिखे।गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन हेतु दो गस्ती दल दंडाधिकारी समेत जिला भर में 50 से ज्यादा दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए है। साथ ही, समाहरणालय परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।