District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया में विश्व साइकिल दिवस से शुरू हुआ त्रिदिवसीय SVEEP जागरूकता अभियान, मतदान और पर्यावरण संरक्षण को जोड़ा गया

अररिया,03जून(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, Vote for Earth, Vote for Democracy” की थीम पर आधारित त्रिदिवसीय SVEEP मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ मंगलवार को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर किया गया। इस अभियान का उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र आम नागरिकों, विशेषकर नव मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करना और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को साथ जोड़ना है।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने समाहरणालय परिसर से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाहरणालय के पदाधिकारी और कर्मी शामिल हुए। साइकिल रैली समाहरणालय अररिया से शुरू होकर थाना चौक, चाँदनी चौक होते हुए पुनः समाहरणालय पहुंच कर समाप्त हुई।

रैली के दौरान “साइकिल चलाओ, वोटिंग बढ़ाओ“, “फिट भी, वोटर हिट भी” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली और लोकतांत्रिक भागीदारी का संदेश दिया गया।

मतदान है अधिकार, करें इसका उपयोग: जिलाधिकारी

इस अवसर पर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि “हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि SVEEP अभियान के माध्यम से मतदाता जागरूकता को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए। चुनाव आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी

इस कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू कुमार, SVEEP नोडल पदाधिकारी श्रीमती सोनी कुमारी, सहायक नोडल श्री नीतेश कुमार पाठक, बालिका उच्च विद्यालय अररिया के प्रधानाध्यापक डॉ. युगेश झा, राजकीय उच्च विद्यालय के शिक्षकगण तथा अन्य जिलास्तरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

अभियान की आगामी गतिविधियां

त्रिदिवसीय अभियान के अंतर्गत:

  • 4 जून 2025 को मतदाता संवाद दिवस मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत स्कूलों/कॉलेजों में चुनाव पाठशालाएं, विशेष सत्र, प्रतियोगिताएं और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
  • 5 जून 2025, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “हरियाली का वादा, लोकतंत्र का इरादा” थीम के तहत मतदाता वृक्षारोपण अभियान, मतदाता जागरूकता मार्च, स्वच्छता अभियान और मतदाता शपथ जैसी गतिविधियां आयोजित होंगी। साथ ही, नव मतदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रूप से पौधारोपण करने की अपील की गई है।

मतदान और पर्यावरण—एक साथ

SVEEP जागरूकता अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को केवल मतदान के लिए जागरूक करना नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को भी साथ जोड़ना है। इसके तहत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बाइक व साइकिल रैलियों के माध्यम से व्यापक जनसंदेश दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button