किशनगंज मेँ अपराधी, गुंडा, शराब माफिया, दलाल, शराब तस्कर, हथियार तस्कर, ओवरलोड वालो की खैर नही, पुलिस कप्तान कर रहे हैं कड़ा और बड़ा कारवाई…

- बिहार मद्धनिषेध IG रत्न संजय कटियार कें शराब बंदी अभियान मेँ लगा रहे हैं चार चाँद। कर रहे हैं हर निर्देश पर कड़ा कारवाई और मान बढ़ा दिए हैं पुलिस मुख्यालय का।
- किशनगंज मेँ माफिया और अपराधी माँग रहे हैं पनाह, SP कुमार आशीष की कारवाई हैं सराहनीय।
- सीमा पर हैं कड़ा ध्यान कोइ तस्कर कोइ आतकवादी या संदिग्ध नही कर सकता हैं प्रवेश।
- खुद आशीष का कड़ा चेकिंग चलता हैं सीमावर्ती इलाको मेँ, माफिया, तस्कर, दलाल का नेटवर्क कर रहे हैं ध्वस्त।
- रात और दिन ध्यान होता हैं तमाम सीमाओं पर, पुलिस कप्तान का जबर्दस्त होता हैं चेकिंग और कारवाई।
- निष्पक्ष और भयमुक्त होगा चुनाव।परिन्दा भी पड़ नही मार सकता हैं, तमाम मतदान केंद्र और गाँव शहर कें आलावे तमाम मार्गों पर SP का हैं ध्यान।
- कुमार आशीष की कार्य से आमजनों मेँ खुशी का महौल हैं, अमन चैन स्थापीत कराने मेँ मास्टर माइंड हैं।
- सफल कुशल और बेहतर पुलिसिंग कें लिए जाने जाते हैं।
- पुलिस मुख्यालय भी इनके कार्य से समय समय पर संतुष्टि प्रकट किए हैं।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कें गृह जिला नालंदा मेँ किए बेहतर कार्य, इनके कायल हैं कई समाजसेवी। - श्री आशीष जानता कें बीच काफी लोकप्रियता हासिल किए हुए हैं, खुद DGP श्री गुप्तेश्वेर पाण्डे इनको किए हैं पुरस्कृत।
- किशनगंज काफी संवेदनशील जिला हैं मगर पुलिस कप्तान कुमार आशीष यहा कार्य कें कम समय मेँ हीं अपना छाप छोड़ दिया।
- बड़े बड़े अपराधी माफिया दलाल इलाका से भागने पर विवश हैं।कई बड़े बड़े गुंडा और मवाली का कर्मकुंडली खंगाल दिए हैं।
- सीमाव्रती इलाको पर कड़ा चेकिंग हैं जारी।
कई तस्कर और ओवरलोड वाले पर हुआ कड़ा कारवाई।कानून का राज किशनगंज मेँ आमजनों कें जुवा पर हैं कायम।कुमार आशीष पीड़ित को नही करते निराश।काफी सरलता और आसानी से हर किसी से मुलाकत करते और तमाम मामलो को गंभीरता से सुनवाई करते हैं। - लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण महौल मेँ सम्पन कराने मेँ श्री आशीष कमर कस लिए हैं, संदिग्ध और तमाम अपराधी, गुंडा, मवाली, भ्रष्ट, मतदान प्रभावित किए जाने वालो पर कारवाई जारी हैं।
- पुलिस कप्तान होते हुए भी थाने से लेकर हर संवेदनशील स्थान कें अलावे सड़को पर गाँव मेँ खुद गश्त पर निकल पड़ते हैं।
- थाने की तमाम गतिविधि पर खुद ध्यान देकर श्री आशीष ने दलाल और माफिया राज कें खात्मा मेँ सफलता पाया हैं।
- चुनाव को लेकर कई माफिया, गुंडा, शराब माफिया, पर बड़े बड़े कानूनी कारवाई जारी हैं, कुमार आशीष की कारवाई का अंदाजा काफी निराला और कड़कदार हैं।
- इनके हाल कें कुछ उपलब्धि हैं जो इनके बेहतर कार्य का गवाही देता हैं।श्री आशीष बेहतरीन कार्य मेँ शामिल कई पदाधिकारी को पुरस्कृत किए जाने का योजना बनाए हैं।श्री आशीष कोताही, भ्रष्ट आचरण वाले पुलिस पदाधिकारी पर जहा कारवाई करते हैं तो बेहतर कार्य किए जाने वालो को पुरस्कृत भी करते हैं।
किशनगंज दिये गये लक्ष्यों के अनुरुप 214 कांडों की अपेक्षा 253 कांडों को निष्पादित किये जाने पर एसडीपीओ किशनगंज को मिलेगा प्रशस्ति-पत्र, जिसके साथ अंचल निरीक्षक ठाकुर एवं बहादुरगंज को भी एक एक सु सेवांक से पुरस्कृत किया जाएगा, साथ ही पांच से अधिक कांडों के अनुसंधानक पुलिस पदाधिकारी भी सु सेवांक से पुरस्कृत होंगे।उक्त घोषणा किशनगंज के पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने माह फरवरी 19 की मासिक अपराध समीक्षा बैठक में की है।जैसा कि पुलिस कप्तान किशनगंज ने इस जिले में योगदान के बाद हीं कांडों के ससमय निष्पादन को लेकर पुरस्कार देने की घोषनाऐं की थी।जिसे किशनगंज पुलिस के अथक परिश्रम से आज पुरष्कारों पर अपना कब्जा जमाते देखे जा सकते हैं।जबकि अगले माह लंबित कांडों के निष्पादन के लक्ष्य को बढ़ाकर डेढ़गुणा किया गया है।वहीँ अंचल निरीक्षक किशनगंज द्वारा 335 वारंट, 74 कुर्कियों और छः नीलाम पत्र वादों को निष्पादित करते हुए एक सु सेवांक पाने के हकदार बने हैं, जिसका उल्लेख पुलिस मुख्यालय के प्रेस विज्ञप्ति में किया गया है।जिसे किशनगंज पुलिस कप्तान के द्वारा सराहनीय मानते हुए इस पर स्वीकृति की मुहर लगायी है।वहीं विभिन्न शीर्षों
से वसूले गये दंडशुल्क की राशियों में इजाफा कराते किशनगंज थाना ने सबसे अधिक 5,61,900 रु० तो गलगलिया ने इस का पीछा करते कुल 5,10,500 रु० की वसूली की है।वहीं सुखानी थाना ने 2,79,700 रु० तो ठाकुरगंज थाना ने 1,17,800 बहादुरगंज थाना ने 94,400, पौआखाली ने 75,900 एवं कुर्लीकोट ने 43,400 रु० वसूले।इस प्रकार कुल 65 ओवर लोडेड वाहनों से कुल 16,85,600 की रिकार्ड वसूली कर विभिन्न थानाओं ने जहां ओवर लोडेड रैकेटों की नाकों में नकेल कसा है।वहीं उक्त रकम सरकारी खजाने को बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाई है।जबकि किशनगंज पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उलंघन के मामले में कुल 135 जांच के क्रम में कुल 51,000 रु० की वसूली को जारी रखते हुए बिना हेलमेट के 935 दोपहिया वाहनों से कुल 1,63,300 रु० की वसूली कर सरकारी खजाने में इजा़फा दर्ज कराया है।वहीं बरामदगी मामलों में देशी
शराब 94,600 मि०ली० 16,365.575 ली० विदेशी शराबों को जब्त’ करते हुए 34 उत्पाद एवं मद्धनिषेध अधिनियम के कांडों से जुड़े 53 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर, न्यायिक हिरासत में भेजा है।आपको बताते चलें कि शराब जब्ती के क्रम में 03 ट्रकों, 01 पिकअप वेन, 06 मोटर साईकिलें एवं 01 साईकिल को भी जब्त किया है।वहीं आर्म्स एक्ट के दो कांडों में दो संलिप्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता पाई है।जहाँ से 01 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 16 जिंदा कारतूसों सहित 06 मिस फायर गोली और एक खोखा भी बरामद करने में सफलता पाई है।गौरतलब है कि मवेशी तस्करियों को लेकर पुलिस कप्तान के कड़े तेवर
ने रंग दिखाया है और इनके सफल नेतृत्व में किशनगंज पुलिस ने कुल 137 मवेशियों को जब्त करते हुए दो संलिप्तों को सलाखों के पीछे भेजा है।वहीं तस्करी के लिए प्रत्युक्त छोटी बड़ी 12 वाहनों की जब्ती सहित जाली नोट 13,900, अफीम 600 ग्राम तथा गांजा 5.750 ग्राम की जप्ती करते किशनगंज पुलिस ने हर एक क्षेत्रों में अपनी सफलता के झंडे फहरा दिये है किशनगंज जैसे इलाके मेँ कुमार आशीष काफी सरलता से बेहतर पुलिसिंग का परिचय देकर अपना मिशाल कायम कर दिए हैं, कुमार आशीष ऐसे IPS कें श्रेणी मेँ आते हैं जिन्हे काफी लोकप्रियता हासिल हैं और इनके द्वारा बड़े बड़े कांडों का सरलता से उद्भभेदन किए हैं, इनके कार्य को हर तबके कें लोग सराहनीय बता रहे हैं।किशनगंज कें तमाम सीमा पर खुद भी चेकिंग कें लिए इनको मुस्तैद पाय जाते हैं, आतंकवाद और अस्त्र, गाँजा, शराब तस्करी पर रोक लगाने मेँ कुमार आशीष का जोरदार प्रयास हैं।
सीमावर्ती इलाको से परिन्दा भी पर नही मार सकता हैं कुमार आशीष का इतना तगड़ा प्रबंध हैं, श्री आशीष हथियार तस्करी और शराब तस्करी पर कड़ा कारवाई कर इसका तमाम नेटवर्क ध्वस्त करने मेँ लगे हुए हैं।ध्यान हो की नेपाल समेत अन्य कई महत्वपूर्ण राज्य देश का सीमा किशनगंज से मिलता हैं जिसको लेकर कुमार आशीष रात और दिन चेकिंग अभियान पर जोर देते हैं।किशनगंज कें मार्ग से कोइ शराब तस्कर, आतकवादी, हथियार तस्कर अन्य राज्य या बिहार मेँ प्रवेश ना करे इसका श्री आशीष पूरा ख्याल रखते हैं।बिहार का सबसे बड़ा सीमावर्ती इलाका किशनगंज को छूता हैं जो बंगाल, नेपाल समेत अन्य कई संवेदनशील सीमा हैं जिस पर पुलिस कप्तान कुमार आशीष का तगड़ा चेकिंग होता हैं।कुमार आशीष बिहार कें चर्चित IPS हैं जिन्हे परिचय का मोहताज नही होना हैं।अपने कार्यप्रणाली कें कारण सदा सुर्खियों मेँ होते हैं।