अपराधब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया , बिहार :-सदर थाना अन्तर्गत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते हुए तीन अपराध कर्मी गिरफ्तार….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-मामला पूर्णिया के सदर थाना का है।जहाँ रात्रि में थानाध्यक्ष सदर मनोज कुमार,पु अ नि बृजेश कुमार एवं टाइगर मोबाइल के जवानों के द्वारा विधि व्यवस्था संधारण हेतु विशेष गश्ती पर निकले थे कि सनौली चौक से गोंडा चौक जाने वाली सड़क पर बागेश्वरी स्थान वार्ड नंबर 45 में एक आटा मिल के पास जैसे ही गस्ती गाड़ी पहुंची तो वहां स्थित ट्रांसफार्मर के पास एक हाफ डाला बोलेरो गाड़ी खड़ी थी।एवं कुछ व्यक्तियों के द्वारा ट्रांसफार्मर से तेल की चोरी की जा रही थी। पुलिस गाड़ी को देखकर तीन(03) व्यक्ति वहां से भागने का प्रयास करने लगे, से उपस्थित पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाए तीनों व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि सदर थाना एवं आसपास के थान क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार किया गया।विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए पकड़ाये अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।

(03)अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार।

 घटना में प्रयुक्त हाफ डाला बोलेरो गाड़ी जप्त
 घटना में चोरी की ट्रांसफार्मर का तेल किया गया बरामद।
बरामदगी:-
1. हाफ डाला बोलेरो गाड़ी
2. तीन (03) ड्राम जिसमें दो (02) ड्राम खाली 1 ड्राम में 20 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल
3. हरा रंग का लगभग 8 फीट का प्लास्टिक का पाइप
4. एक सलाई रिंच
5. मोबाइल -03

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम इस प्रकार है:-

(1)मो0 मुजफ्फर ,पिता- अलीमुद्दीन साकिन-पनसेरवा थाना- महलगांव जिला- अररिया।

(2) रिहान आलम पिता -तिफरुद्दीन साकिन-तुरकैली थाना जोकीहाट जिला अररिया।

(3) अख्तर रजा पिता इकबाल साकिन-तुरकैली थाना-जोकीहाट जिला-अररिया।

Related Articles

Back to top button