अवैध हथियार के साथ ब्रजेश गैंग के गुर्गे सहित तीन आरोपी गिरफ्तार आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज।…
तरारी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव के समीप से ब्रजेश गैंग के गुर्गे के सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से दो देशी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस और एक बाइक व् मोबाईल बरामद हुई है,ब्रजेश के खिलाफ गडहनी ,चरपोखरी ,संहार समेत कई थानों के हत्या व लूट जैसे संगीन मामले में जेल जा चुका है
गुड्डू कुमार सिंह /आरा। तरारी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तरारी थाना की पुलिस ने तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपितों से दो देशी पिस्तौल दो जिंदा कर दो उसे एक अपाची बाइक व मोबाईल बरामद की है ।गिरफ्तार आरोपी ब्रजेश पर पहले भी पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज है ,कई मामलों में जेल जा चुका है। तरारी थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर के अनुसार किसी मामले के अनुसंधान के क्रम जाने के दौरान सूचना मिली कुछ अपराधी बाईक लुटने की योजना के तहत तरारी की ओर जा रहे है ।सूचना मिलते ही तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भाष्कर द्वारा महादेवपुर गाँव के समीप बाहन चेकिग शुरू कर दि गई ,इसी दौरान अपाची बाइक सवार तीन युवकों द्वारा पुलिस को देख भागने के क्रम में तरारी थाना की पुलिस ने खदेड कर गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों ही व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति के है।
आरोपियो के पास से बरामद हुए दो देशी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस और एक अपाचे बाइक
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपितो के पास से दो देसी पिस्तौल ,दो कारतूस जिंदा कारतूस अपाची बाइक व तीन एन्ड्रवायड मोबाईल बरामद किया गया है।पुछताछ में आरोपितो की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गॉव निवासी बबन सिंह के पुत्र ब्रजेश कुमार ,सेमरांव छपरा गॉव निवासी सतेन्द्र सिंह के पुत्र रवि कुमार व तरारी थाना क्षेत्र के बरसी गाँव निवासी बहादूर सिंह के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई है।गिरफ्तार ब्रजेश कुमार के खिलाफ गडहनी ,चरपोखरी व सहार समेत कई अपराधिक घटनाओ में संलिल्पता पाई गई है कई कांडों में जेल भी जा चुका ह्रै ,फिलहाल जेल से रिहा होने के बाद सहार थाना क्षेत्र के गोडिहा ह्त्या कांड में फरार चल रहा था ।और बाईक लूट की योजना थी।