किशनगंज: वाहन लूटकांड में शामिल तीसरा आरोपी कुनैन रजा गिरफ्तार, अब तक तीन की हुई गिरफ्तारी
पिकअप लूटकांड में शामिल तीसरे अपराधी को पुलिस ने महज 36 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार

किशनगंज,22जुलाई(के.स.)। 20 जुलाई को बहादुरगंज थाना क्षेत्र के आजाद चौक के पास एनएच-327 पर हुई सब्जी लोड पिकअप वाहन लूटकांड में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। घटना में शामिल तीसरे आरोपी कुनैन रजा को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी कुनैन रजा मोहिद्दीनपुर का रहने वाला है और उसके विरुद्ध पूर्व से ही पांच आपराधिक मामले, जिनमें आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला शामिल है, सदर थाने में दर्ज हैं। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है और पुलिस के अनुसार एक शातिर अपराधी है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि घटना में कुल चार आरोपी शामिल थे, जिनमें से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले दो आरोपियों, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
उन्होंने बताया कि लूटकांड की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसके द्वारा यह सफलता हासिल की गई।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल थे:
- बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार
- गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार
- अवर निरीक्षक सावित्री कुमारी
- एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी
एसपी ने बताया कि चौथे फरार आरोपी की भी पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी और जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई से पुलिस को लूटकांड की कड़ी को जोड़ने में बड़ी मदद मिली है और क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर आम लोगों में विश्वास बढ़ा है।
गौर करे कि जयंतो बर्मन नाम का युवक टाटा इंट्रा गाड़ी में सब्जी लेकर अररिया जिले के जोकीहाट जा रहे थे। रास्ते में जनसुराज पार्टी का स्टीकर लगी सफेद अर्टिगा कार आई और चार लोगों ने उनकी गाड़ी रोक दी। बदमाशों ने जयंतो की पिटाई की, उनका मोबाइल, 600 रुपए नकद और सब्जी लदी गाड़ी लूट ली। जांच में पता चला कि लूट के बाद भागते समय अर्टिगा कार मस्तान चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में कुनैन रेजा, रोशनी खातून और शेखर सिन्हा सवार थे। हादसे के बाद कुनैन फरार हो गया। रोशनी और शेखर ब्लॉक चौक स्थित ट्रॉमा सेंटर में छिपकर इलाज करा रहे थे। पुलिस ने दोनों को वहीं से दबोच लिया। गिरफ्तार रोशनी खातून जनसुराज पार्टी की कोचधामन विधानसभा प्रभारी है। उसने दो महीने पहले ही पार्टी की सदस्यता ली थी। लेकिन उसका आपराधिक इतिहास पुराना है। वह सेक्सटॉर्शन कांड में जेल जा चुकी है। पुलिस जांच में सामने आया कि लूटकांड में जेबा खातून का नाम भी जुड़ा है। जेबा पहले से हनी ट्रेप गिरोह चलाने के आरोप में जमानत पर बाहर थी। यह गिरोह पहले युवकों को प्रेमजाल में फंसाता। उन्हें होटल में बुलाकर संबंध बनवाता। फिर अचानक गिरोह के बाकी सदस्य कमरे में घुसते। युवक की पिटाई करते और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूलते। यही गिरोह अब लूटपाट में सक्रिय था। पुलिस ने लूटी गई टाटा इंट्रा गाड़ी को बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही आरोप पत्र दाखिल करेगी।
जनसुराज पार्टी पर उठे सवाल
इस मामले ने जनसुराज पार्टी की गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ दिन पहले ही काराकाट में जनसुराज पार्टी के पोस्टर लगी बोलेरो से 185 पैकेट शराब पकड़ी गई थी। अब लूटकांड में पार्टी से जुड़े चेहरे सामने आने से चर्चा तेज हो गई है।
फिलहाल, रोशनी खातून, शेखर सिन्हा जेल के सलाखों के पीछे है। और मंगलवार को कुख्यात अपराधी कुनैन रेजा को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। पुलिस फरार आरोपी जेबा खातून की तलाश कर रही है। गांव में इस घटना के बाद जनसुराज पार्टी की छवि पर भी असर पड़ा है।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह


