किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

किशनगंज: तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पूर्व विधायक मुजाहिद आलम राजद में शामिल, हजारों समर्थक रहे शामिल

जेडीयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम और जिला परिषद सदस्य नुदरत महजबी ने थामा राजद का दामन

किशनगंज,28जुलाई(के.स.)। जिले के कोचाधामन प्रखंड के सुंदरबाड़ी स्थित किसान कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को राजद की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में विधायक इजहार अस्फी सहित हजारों समर्थक मौजूद रहे।गौरतलब है कि मुजाहिद आलम ने हाल ही में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में जेडीयू से इस्तीफा दिया था। राजद में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की नीतियों और समर्थकों की मांग पर वे राजद में आए हैं और पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर राज्य में कभी एनआरसी लागू नहीं होने दिया जाएगा और वक्फ कानून को रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने चुनाव आयोग पर मतदाता पुनरीक्षण के माध्यम से दलित और मुस्लिम मतदाताओं के नाम काटने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा कि सीमांचल के सुरजापुरी और शेरशाहवादी समुदाय पर आरएसएस की नजर है, लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि अब 15 साल पुरानी गाड़ी बदलने का समय आ गया है और बिहार उनसे नहीं संभल रहा है। उन्होंने सीमांचल की गरीबी, बेरोजगारी और बाढ़ को मुख्य मुद्दा बताते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर गरीबों के हित में काम किया जाएगा।मुफ्त बिजली पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि राजद ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, जिसका नकल करते हुए 125 यूनिट की घोषणा की गई है।इस मौके पर किशनगंज जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष नुदरत महजबी ने भी राजद की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में अब्दुल बारी सिद्दीकी, अंजार नईमी, शाहनवाज आलम, संजय यादव सहित कई नेता मौजूद रहे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button