District Adminstrationअपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : ओवरलोड बेड मिसाइल डंपर अनियंत्रित होकर मारी पलटी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत गर्दनकटा के समीप रात्रि के समय निर्माणाधीन एनएच में कार्यरत डंपर जो बेड मिसाइल लोडेड थी वह चलते हुए अनियंत्रित हो गई और गर्दनकटा के समीप पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन चालक बाल-बाल बचा और सहयोगी खलासी को मामूली चोट आई। डंपर पलटने के बाद चिल्लाने की आवाज सुनते ही एनएच में कार्यरत लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे और सूझबूझ दिखाते हुए किसी भी तरह से चालक और खलासी को डंपर के अंदर से बाहर निकाला। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे हादसे ओवरलोड होने के कारण ही होती है और यह डंपर भी बेड मिसाइल से ओवरलोडेड थी जिससे चलती हुई डंपर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि डंपर पलटने से अन्य को नुकसान नहीं हुआ। गौरतलब हो कि इन दिनों जिले में इंट्री माफिया की मेहरबानी से ओवर लोड ट्रक, डंपर, टेलर NH27 हो या NH327ई आसानी से दौड़ते हुए मिल जाएगा। जिससे सरकार का रोज लाखो लाख रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!