ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हसनबाजार व पचरूखिया में भव्य महाआरती का आयोजन, जुटे हजारों श्रद्धालु…

गुड्डू कुमार सिंह –पीरो। चैत्र नवरात्र के मौके पर हसनबाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर व पचरूखिया स्थित मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनो जगह मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालु भक्तों ने महाआरती में शामिल होकर आदि शक्ति की आराधना की। मौके पर यहां शंख, घंटे की आवाज और भक्तों के आरती गायन से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। महाआरती के सफल आयोजन पर समिति से जुड़े ब्रजकिशोर प्रसाद, छोटेलाल आजाद, अरविंद पटेल, दशरथ प्रसाद सोनी, घनश्याम केशरी, महेंद्र परदेसी, विनोद सिंह आदि ने कहा कि महाआरती में अभूतपूर्व भीड़ जुटी। इसके लिए हसनबाजार के लोग धन्यवाद के पात्र हैं। इस मौके पर हसनबाजार में भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई । पचरूखिया में आयोजित महा आरती कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड जुटी थी।

Related Articles

Back to top button