किशनगंज : राष्ट्र की प्रगति और उत्थान करने वालों को देना चाहिये अपना बहुमूल्य मत: वैभव सिंह,
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्म विश्वास और आत्म निर्भरता की चेतना के साथ भारत विश्वगुरु बनने की राह पर है और इस राह को आसान बनाने में युवाओं को सक्रिय योगदान देना है

किशनगंज, 23 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्र की प्रगति और उत्थान करने वालों को देना चाहिये अपना बहुमूल्य मत उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह ने दिघलबैंक स्तिथ सामुदायिक विवाह भवन में शुक्रवार भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक के अगुवाई में आयोजित नवमतदाता समेल्लन लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। माई नेक्स्ट वोट फ़ॉर मोदी के संकल्पना के साथ आयोजित इस नव मतदाता सम्मेलन में उपस्तिथ युवाओं में राष्ट्रवाद का हुंकार भरते हुए उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा हमें सबसे बड़े अधिकार मतदान का अधिकार दिया। जिसके प्रयोग सही दिशा और सही उद्देश्य के लिये करना चाहिए। एक तरफ पूरा विपक्ष मुद्दा विहीन है उसके एजेंडे में ना विकास प्राथमिकता है ना उन्हें सुशासन में विश्वास है। दूसरी और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्म विश्वास और आत्म निर्भरता की चेतना के साथ भारत विश्वगुरु बनने की राह पर है और इस राह को आसान बनाने में युवाओं को सक्रिय योगदान देना है। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने आजादी के अमृतकाल से आजादी के 100वीं वर्षगांठ तक नये भारत के निर्माण में अपनी ऐतिहासिक भूमिका का निर्वहन करने हेतु आगे आने का अपील किया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, मुखिया पूनम देवी, गोपाल मोहन सिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री गणेश सिंह, साहिल कुमार, शिवम साहा, लिलेंद्र सिंह, बमभोला सिंह, राहुल साह, भाजयूमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक ने युवा मतदाताओं से अपना पहला वोट मोदी को देने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा अकेली पार्टी है जिसकी सरकार समाज को सही दिशा में ले जाने का ना सिर्फ कार्य कर रही है बल्कि सबका साथ सबका विश्वास के मंत्र के साथ सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित है। इससे पूर्व केंद्र सरकार की योजना के तहत बन रहे इंडो नेपाल बॉर्डर रोड का अवलोकन और पूजन के साथ नव मतदाता युवा युवतियों को अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र पुष्प देकर सम्मानित किया। मौके पर आईटीसेल संयोजक कौशल कुमार आनंद सहित बड़ी युवा मतदाता व लाभार्थी मौजूद थे।