किशनगंज : राष्ट्र की प्रगति और उत्थान करने वालों को देना चाहिये अपना बहुमूल्य मत: प्रवीण

किशनगंज, 07 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्र की प्रगति और उत्थान करने वालों को देना चाहिये अपना बहुमूल्य मत उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक के अगुवाई में आयोजित न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन सह नव मतदाता समेल्लन का बुधवार को शुभारंभ करते हुए कही। माई नेक्स्ट वोट फ़ॉर मोदी के संकल्पना के साथ आयोजित इस नवमतदाता सम्मेलन में उपस्तिथ युवाओं में राष्ट्रवाद का हुंकार भरते हुए कही। प्रवीण कुमार ने कहा कि संविधान द्वारा हमें सबसे बड़े अधिकार मतदान का अधिकार दिया जिसके प्रयोग सही दिशा और सही उद्देश्य के लिये करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ पूरा विपक्ष मुद्दाविहीन है उसके एजेंडे में ना विकास प्राथमिकता है ना उन्हें सुशासन में विश्वास है। दूसरी और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्म विश्वास और आत्म निर्भरता की चेतना के साथ भारत विश्वगुरु बनने की राह पर है और इस राह को आसान बनाने में युवाओं को सक्रिय योगदान देना है। उन्होंने आजादी के अमृतकाल से आजादी के 100वीं वर्षगांठ तक इंडिया @2047 के दृष्टि लेकर पीएम मोदी के पंच प्रण यथा विकसित भारत, शतप्रतिशत गुलामी की सोच से आजादी, हमें हमारी विरासत पर गर्व करना, एकता और एकजुटता एवं नागरिकों के कर्तव्य को आत्म सात कर नये भारत के निर्माण में अपनी ऐतिहासिक भूमिका का निर्वहन करने हेतु आगे आने का अपील किया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, भाजपा नगर अध्यक्ष अरबिंद मंडल, एवं भाजयूमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक ने युवा मतदाताओं से अपना पहला वोट मोदी को देने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा अकेली पार्टी है जिसकी सरकार समाज को सही दिशा में ले जाने का ना सिर्फ कार्य कर रही है बल्कि सबका साथ सबका विश्वास के मंत्र के साथ सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित है। सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री गणेश सिंह ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष शिवम साहा ने किया। इससे पूर्व नव मतदाता युवा युवतियों को मोर्चा के पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र पुष्प देकर सम्मानित किया। इस दौरान सैकड़ों युवा युवती ने न्यू वोटर बनने के लिए अपना नाम पंजीकृत भी कराया।
मौके पर जिला युवती प्रमुख नमिता सिन्हा, जिला मंत्री पुष्प राज सिंह, सुश्री अनिशा गुप्ता, प्रवक्ता मोहित चौधरी, किशलय सिन्हा आईटीसेल संयोजक कौशल कुमार आनंद, कोषाध्यक्ष राहुल साह, जय दीप राज, मंडल अध्यक्ष पांडव सिंह, किशन मोदक, लक्ष्मण झा, बिट्टू साहा, रवि सिंह, विशाल राय, टीपू दास, अमित कुमार, निखिल बागरेचा सहित बड़ी संख्या में युवा मतदाता मौजूद थे।