ताजा खबर
*ये हैं पांगनूर गायें।* *दुनिया की सबसे छोटी दिखने वाली बहुत सुंदर, छोटी और बहुत प्यारी और पवित्र गायें!…*
इन गायों को घर में रखना आसान है, इस गाय के दूध में सोने के कण पाए जाते हैं, यह गाय तमिलनाडु और आंध्र में विशेष रूप से पाई जाती हैं, भगवान तिरुपति के अभिषेक एवं प्रसाद में इसी गाय का दूध प्रयोग में लाया जाता है।